गोपालगंज : खजूरबानी कांड के बाद उत्पाद विभाग की टीम ताबड़तोड़ छापेमारी में जुटी है. टीम के अधिकारियों ने 22 ठिकानों पर छापेमारी की है. इस छापेमारी में आधा दर्जन लोगों को यूपी से शराब पीकर घूमते हुए पकड़ा गया. पकड़े गये शराबियों को शनिवार को जेल भेजा गया. उत्पाद अधीक्षक प्रिय रंजन के निर्देश पर इंस्पेक्टर संजय कुमार चौधरी, सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा, ताहिर हुसैन की अलग-अलग टीम ने शराब माफियाओं के ठिकानों पर छापेमारी की.
इस दौरान उत्पाद विभाग के हाथ न तो एक भी शराब माफिया लगे और न ही कहीं से शराब बरामद की गयी. उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए बलथरी चेक पोस्ट से कुचायकोट के रहनेवाले सुरेंद्र प्रसाद, नीतीश कुमार, बथनाकुटी से धर्मेंद्र राम को यूपी से शराब पीकर आने के दौरान ब्रेथ एनालाइजर से जांच कर गिरफ्तार किया,
जबकि उत्पाद विभाग की दूसरी टीम ने जलालपुर से सिसवा रोड में जांच के दौरान विशंभरपुर थाना क्षेत्र के सिसिवा गांव के कमलेश कुमार राम, प्रवीण सिंह, देवेंद्र कुमार चौधरी को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया है.