सनसनी. पंजाब तक जुड़ा है अपराधियों का नेटवर्क
Advertisement
पुलिस के रडार पर हैं साइबर अपराधी
सनसनी. पंजाब तक जुड़ा है अपराधियों का नेटवर्क अंतरप्रांतीय गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद मास्टरमाइंड की तलाश गोपालगंज : साइबर क्राइम से जुड़े अंतरप्रांतीय गिरोह के दो सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस के रडार पर दो दर्जन से अधिक साइबर अपराधी हैं. मास्टरमाइंड से लेकर गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश […]
अंतरप्रांतीय गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद मास्टरमाइंड की तलाश
गोपालगंज : साइबर क्राइम से जुड़े अंतरप्रांतीय गिरोह के दो सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस के रडार पर दो दर्जन से अधिक साइबर अपराधी हैं. मास्टरमाइंड से लेकर गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. बरौली थाने के बेलसड़ गांव से गिरफ्तार सोनू आलम व नगर थाने के खजुरिया से गिरफ्तार मुन्ना अहमद ने कई खुलासे किये हैं. इनमें पूछताछ के बाद पुलिस मास्टरमाइंड की तलाश में जुट गयी है.
पुलिस को इस गिरोह में गोपालगंज के अलावा कई बड़े शहरों से साइबर अपराधियों का नेटवर्क जुड़े होने की सूचना मिली है. बरामद 32 एटीएम कार्ड आखिर किसके नाम पर हैं, पुलिस यह भी पता लगा रही है. एटीएम कार्ड का डिटेल संबंधित बैंकों से मांगा गया है. पुलिस को अबतक की तफतीश में गिरोह से जुड़े कई लोगों के नाम सामने आये हैं. हालांकि पुलिस फिलहाल उन लोगों के बारे में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.
गोपनीय तरीके से साइबर अपराधियों की तलाश में पुलिस जुटी है. पुराने गिरोह की तलाश में भी पुलिस मांझा के पथरा गांव में छापेमारी कर रही है. पथरा गांव के साइबर अपराधियों का नेटवर्क नेपाल से लेकर पंजाब और गुजरात से जुड़ा हुआ है.
गुजरात पुलिस भी पथरा गांव में कर चुकी है कई बार छापेमारी :
पथरा गांव में गुजरात पुलिस ने हाल ही में जुबैर, शहादत आदि की तलाश में छापेमारी की थी. पंजाब, दिल्ली और मुंबई की पुलिस भी साइबर अपराधियों की तलाश में यहां छापेमारी कर चुकी है. पुलिस के वरीय अधिकारी साइबर अपराधियों के नेटवर्क को खंगालने में जुटे हैं. गोपालगंज के एसपी रविरंजन कुमार ने कहा कि साइबर अपराधियों की तलाश में छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है. गिरोह से जुड़े सदस्य और मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी जल्द कर ली जायेगी.
क्या कहते हैं एसपी
ग्राहक की थोड़ी-सी लापरवाही के कारण साइबर अपराधी घटना काे अंजाम देने में सफल होते हैं. आम लोगों को भी पैसे के लेन-देन के वक्त तथा मोबाइल फोन पर बैंक खाते की जानकारी मांगने पर नहीं बताएं. वैसे जिन कांडों की प्राथमिकी दर्ज हुई है पुलिस उसमें अनुसंधान कर रही है.
रविरंजन कुमार, एसपी, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement