13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबियों के िखलाफ यूपी व बिहार पुलिस का ऑपरेशन

गोपालगंज/भोरे : शराब पीने के लिए यूपी जानेवाले बिहार के शराबियों पर नकेल कसने के लिए अब बिहार पुलिस के साथ यूपी पुलिस भी कदमताल कर रही है. गुरुवार को बिहार और यूपी पुलिस ने एक साथ मिल कर कांबिंग ऑपरेशन चलाया. इस दौरान कई जगहों पर तलाशी ली गयी. इस ऑपरेशन का नेतृत्व गोरखपुर […]

गोपालगंज/भोरे : शराब पीने के लिए यूपी जानेवाले बिहार के शराबियों पर नकेल कसने के लिए अब बिहार पुलिस के साथ यूपी पुलिस भी कदमताल कर रही है. गुरुवार को बिहार और यूपी पुलिस ने एक साथ मिल कर कांबिंग ऑपरेशन चलाया. इस दौरान कई जगहों पर तलाशी ली गयी. इस ऑपरेशन का नेतृत्व गोरखपुर जोन के आइजी ने किया. ऑपरेशन के दौरान तीन दुकानों को भी बंद करा दिया गया. तीनों दुकानें रजिस्ट्रेशन फेल होने के बाद भी संचालित की जा रही थीं.

बुधवार को कुशीनगर में बिहार और यूपी के आला पुलिस अधिकारियों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी, जिसमें सीमावर्ती इलाकों में पूर्ण शराबबंदी को लेकर यूपी पुलिस से सहयोग मांगा गया था. आइजी ने कहा कि प्रतिदिन यूपी पुलिस सरकारी शराब की दुकानों पर नजर रखेगी. अगर बिहार
शराबियों पर नकेल…
का व्यक्ति शराब खरीद-बिक्री या सेवन करते पाया जाता है, तो उसे पकड़ कर बिहार पुलिस के हवाले कर दिया जायेगा. इसके बाद भोरे के थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव और खामपार के थानाध्यक्ष संयुक्त रूप से यूपी के भवानीछापर बाजार पहुंचे, जहां शराबियों की जांच की गयी. साथ ही शराब की दो दुकानों को बंद करने का आदेश दिया गया.
इन दोनों दुकानों का रजिस्ट्रेशन फेल पाया गया. इसके बाद पुलिस ने यूपी के शिवाजी चौक, भिंगारी बाजार में भी जांच की. थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि इस तरह का साझा अभियान आगे भी चलता रहेगा. बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. अगर कोई इसका उल्लंघन करता है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
बथना बॉर्डर से 54 बोतल शराब जब्त, दो गिरफ्तार
उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बिहार लायी जा रही 54 बोतल शराब बथना बॉर्डर के पास जब्त कर ली. शराब की उक्त बोतलें दवा के कार्टन के अंदर छुपा कर रखी गयी थीं. इस दौरान धंधेबाजों की बाइक भी जब्त कर ली गयी है.
उत्पाद निरीक्षक संजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में उत्पाद दारोगा मनोज कुमार, दारोगा राकेश कुमार सिन्हा की टीम ने यह कार्रवाई की है. पकड़े गये दोनों युवक नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार के रहनेवाले विष्णु कुमार और सुनील कुमार बताये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें