15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

78 फीसदी राशि जा रही कहां

आठ सौ करोड़ की डिमांड पर मिलते हैं तीन सौ करोड़ गोपालगंज : बैंक से निकलनेवाली करेंसी आखिर कहां जा रही है. राशि को लेकर भले ही प्रशासन गंभीर नहीं है, लेकिन आरबीआइ ने इसे गंभीरता से लिया है. बिहार में इकलौता जिला गोपालगंज है, जहां बैंकों से निकलनेवाली करेंसी की 78 फीसदी वापस बैंक […]

आठ सौ करोड़ की डिमांड पर मिलते हैं तीन सौ करोड़
गोपालगंज : बैंक से निकलनेवाली करेंसी आखिर कहां जा रही है. राशि को लेकर भले ही प्रशासन गंभीर नहीं है, लेकिन आरबीआइ ने इसे गंभीरता से लिया है. बिहार में इकलौता जिला गोपालगंज है, जहां बैंकों से निकलनेवाली करेंसी की 78 फीसदी वापस बैंक नहीं पहुंच रही है, जो गंभीर चिंता का विषय बन गया है, जबकि अन्य जिलों में बैंक से निकलनेवाली करेंसी 90 फीसदी तक राशि किसी-न-किसी माध्यम से बैंक पहुंच जाती है.
गोपालगंज के विभिन्न बैंकों से लगभग 500 करोड़ रुपये की निकासी प्रति महीना हो रही है. महज 22 फीसदी राशि बैंक को वापस लौट रही है. बैंक से निकलनेवाली राशि आखिर कहां जा रही है, इसको लेकर आरबीआइ बैंकों से कारण जानने का प्रयास कर रहा है. बैंक भी इसका जवाब ढूंढ़ रहा है. आरबीआइ भी डिमांड के अनुरूप करेंसी उपलब्ध कराने में असमर्थता जता रही है. नतीजा है कि आठ सौ करोड़ की डिमांड पर तीन सौ करोड़ की राशि उपलब्ध हो पा रही है.
आर्थिक अपराध से जुड़ा है नेटवर्क
बैंक से निकलनेवाली करेंसी को लेकर संशय बरकरार है. कहीं इसके पीछे आर्थिक अपराध का नेटवर्क तो नहीं जुड़ा हुआ है, जो हवाला के जरीये राशि मंगा कर अन्य प्रदेशों में भेज कर काले धन को सफेद बना रहा है.
यह भी बात सामने आयी है कि जिले के 96290 युवक विभिन्न देशों में काम करते हैं. राशि वहां के बैंकों में जमा करते हैं और उसकी निकासी गोपालगंज में होती है. बैंक सूत्रों की मानें, तो विदेश से आनेवाली राशि भी बैंक से निकलने के बाद इसी जिले में खर्च होती है, जो मार्केट से घूम कर पुन: बैंक में वापस आनी चाहिए यह नहीं हो पा रहा है.
सबसे अधिक एटीएम से निकलती है राशि : बैंकों से अधिक यहां एटीएम से राशि की निकासी हो रही है. कैश लोड होने के बाद तीन घंटे में एटीएम खाली हो जा रही है, जबकि अन्य जिलों में पांच से छह घंटे में राशि खर्च होती है. 22 एटीएम हड़ताल होने के कारण बंद हैं. इसका असर है कि एक से डेढ़ घंटे में कैश अन्य एटीएम से खर्च हो जा रहा है. शनिवार और रविवार छुट्टी होने के कारण एटीएम में भी ताला लटक गया है. पैसे के अभाव में लोगों का काम बाधित हो रहा है.
क्या कहते हैं अधिकारी
बैंकों की सुरक्षा को लेकर जल्दी ही बैठक बुलायी जायेगी, जिसमें बैंक से निकलनेवाली राशि पर भी गंभीरता से चर्चा की जायेगी. अगर आर्थिक अपराध से जुड़ा हुआ मामला सामने आता है, तो कार्रवाई की जायेगी.
रवि रंजन, एसपी, गोपालगंज
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel