गोपालगंज : सिविल कोर्ट गोपालगंज के कैंपस में सरेआम अपराधियों ने मुकदमे की पैरवी करने आये सुभाष भगत की गोली मार कर हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देकर वकीलों के बीच से अपराधी फिल्मी अंदाज में भाग निकले थे. वकीलों ने सुरक्षा को लेकर हंगामा भी किया था. महीने भर कोर्ट की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात हुआ.
बाद में कागज में ही सुरक्षा होने लगी. बता दें कि 16 दिसंबर, 2014 को भोरे थाने के शुकूल डूमर गांव के रहनेवाले सुभाष भगत अपने मुकदमे की पैरवी करने के लिए आये थे. फास्ट ट्रैक कोर्ट में जब दिन के 2.30 बजे जा रहेे थे तभी पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने अंधाधुंध गोली बरसा कर मार डाला था.