16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज नीतीश वीरमणि अवार्ड से होंगे सम्मानित

आज नीतीश वीरमणि अवार्ड से होंगे सम्मानित संवाददाता, पटनामुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को 2015 के के वीरमणि अवार्ड फाॅर सोशल जस्टिस से सम्मानित किया जायेगा. बिहार विधान परिषद की एनेक्सी में दिन के 11 बजे आयोजित समारोह में नीतीश कुमार यह पुरस्कार ग्रहण करेंगे. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर डाॅ के वीरमणि […]

आज नीतीश वीरमणि अवार्ड से होंगे सम्मानित संवाददाता, पटनामुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को 2015 के के वीरमणि अवार्ड फाॅर सोशल जस्टिस से सम्मानित किया जायेगा. बिहार विधान परिषद की एनेक्सी में दिन के 11 बजे आयोजित समारोह में नीतीश कुमार यह पुरस्कार ग्रहण करेंगे. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर डाॅ के वीरमणि अवार्ड कमेटी के चेयरमैन लक्ष्मण तमिल, अमेरिका स्थित पेरियार इंटरनेशनल के निदेशक डाॅ एस लंगोवन मौजूद रहेंगे. पेरियार इंटरनेशनल संस्था द्वारा सामाजिक न्याय के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि के लिए यह सम्मान दिया जाता रहा है. नीतीश कुमार से पहले यह सम्मान पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सीताराम केसरी, यूपी के पूर्व सीएम मायावती और तमिलनाडु के पूर्व सीएम एम करुणानीधि को दिया जा चुका है. समारोह की अध्यक्षता बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह सम्मान सामाजिक न्याय के मुद्दों पर लंबे समय से संघर्षरत रहने और समाज के वंचित वर्गाें के न्यायपूर्ण विकास सुनिश्चित किये जाने के लिए दिया जा रहा है. जदयू सांसद केसी त्यागी ने कहा कि सीएम को यह सम्मान मिलना न केवल पार्टी के लिए सम्मान का विषय है, बल्कि पूरे बिहार राज्य के निवासियों के लिए गर्व की बात है. इस अवसर पर विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद केसी त्यागी, ओबीसी सांसद फोरम के कन्वेनर वी हनुमंथा राव, सांसद डी राजा, पीस पार्टी के अध्यक्ष डाॅ मोहम्मद अयूब, बिहार विधान परिषद के अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह, राज्य सरकार के मंत्री, बिहार विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य और सामाजिक परिवर्तन से जुड़े अन्य गणमान्य उपस्थित होंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel