फुलवरिया : फुलवरिया में सिर उठा कर घूम रहे अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती देते हुए इस बार चालक सहित स्कॉर्पियो उड़ा लिया. वहीं, चालक को सीवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र से बरामद किया गया. चालक के बताये के अनुरूप नौतन पुलिस ने मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना ढाला के समीप मंगलवार की शाम बरामद कर लिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि फुलवरिया थाना क्षेत्र के दूबे बतराहां गांव निवासी वाल्मीकि लाल श्रीवास्तव की स्कॉर्पियो गाड़ी के चालक सलमान अंसारी को सीवान जाने के लिए अज्ञात युवकों द्वारा फोन किया गया.
चालक ने अपने मालिक से युवकों की बात करायी और गाड़ी लेकर सीवान जाने लगा. जैसे ही वह सबेया फील्ड के करीब पहुंचा, स्कॉर्पियो में सवार युवकों ने हथियार के बल पर गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया.