धान खरीद शुरू, पैक्स अध्यक्ष मोबाइल एप्प से खरीद का दे रहें हैं सूचना15 जिलों के 148 किसानों ने बेचे 850 मी. टन धानराज्य के 15 जिलों के पैक्स में धान की खरीद शुरू हो गया है. धान खरीद का ब्योरा पैक्स के अध्यक्ष मोबाइल एप्प से भेजना शुरू कर दिया हैं. विभाग को अंदेशा था कि सभी पैक्स अध्यक्षों के पास एंड्रायड मोबाइल नहीं होने से धान खरीद की सूचना मिलना संभव नहीं होगा. सहकारिता विभाग से मिली जानकारी के पैक्स अध्यक्षों ने धान की खरीद की सूचना रोजाना समय पर दे रहे हें. इससे सरकार को पता लग रहा है कि धान की कहां हो रही है अथवा नहीं हो रही है. सहकारिता विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 15 जिलों में जहां-जहां धान की खरीद हुई है. उसका पूरा ब्याेरा सहकारिता विभाग के अधिकारी, मंत्री, राज्य खाद्य निगम समेत सभी संबंधित पदाधिकारियों को मिलना शुरू हो गया है. मोबाइल एप्प से मिली सूचना के अनुसार बुधवार को राज्य के 15 जिलों के 148 किसानों ने 850 मीटरिक टन धान पैक्स को धान बेचा. पैक्स द्वारा अब तक किसानों को नौ लाख आठ हजार रुपये के भुगतान करने की भी सूचना दी है. विभागीय अधिकारी ने बताया कि जैसे जैसे धान में नमी घट रहा है किसानों से धान की खरीद की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि धान में नमी अब घटकर 20 प्रतिशत तक आ गया है. पिछले एक सप्ताह में धान की नमी में चार प्रतिशत की कमी आयी है. विदित हो कि राज्य में धान की खरीद पांच दिसंबर से शुरू है. राज्य के लगभग छह हजार पैक्स और सभी अनुमंडल में राज्य खाद्य निगम में धान खरीद का निर्देश दिया गया है.
BREAKING NEWS
धान खरीद शुरू, पैक्स अध्यक्ष मोबाइल एप्प से खरीद का दे रहें हैं सूचना
धान खरीद शुरू, पैक्स अध्यक्ष मोबाइल एप्प से खरीद का दे रहें हैं सूचना15 जिलों के 148 किसानों ने बेचे 850 मी. टन धानराज्य के 15 जिलों के पैक्स में धान की खरीद शुरू हो गया है. धान खरीद का ब्योरा पैक्स के अध्यक्ष मोबाइल एप्प से भेजना शुरू कर दिया हैं. विभाग को अंदेशा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement