गोपालगंज : सरकारी स्कूलों में किचेन शेड के निर्माण के लिए कार्यक्रम पदाधिकारी ने 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया था. आठ दिन बीतने के बाद स्कूल के प्रधानाचार्य सांसत में पड़ गये हैं. सात दिनों में 491 किचेन शेड का निर्माण कार्य पूरा कैसे होगा. जिला एमडीएम पदाधिकारी अब्दुस सलाम अंसारी ने समीक्षा बैठक के दौरान स्कूलों के एचएम को 15 दिनों के अंदर किचेन शेड का निर्माण कराने के लिए अल्टीमेटम दिया था. इनमें 1291 ऐसे विद्यालय हैं,
जिनके पास एमडीएम बनाने के लिए किचेन शेड नहीं है, जबकि 37 विद्यालय ऐसे हैं, जिनका किचेन शेड का निर्माण कार्य चल रहा है. डीपीओ ने कहा कि स्कूल में किचेन शेड समय सीमा के अंदर नहीं बनता, तो सीधे विद्यालय के प्रधानाचार्य पर कार्रवाई होगी. विभाग बगैर किचेन शेड वाले स्कूलों में बच्चों का एमडीएम बनना असुरक्षित मान रहा है. इसलिए किचेन शेड का निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने के लिए इस तरह का कदम उठाया जा रहा है.
उधर, विद्यालय के एचएम के पास सात दिनों का वक्त है. इतने कम समय में किचेन शेड का निर्माण कार्य कैसे पूरा करा पायेंगे, यह शिक्षकों के लिए एक चुनौती साबित होगा. एक नजर में किचेन शेड 1710 स्कूलों में है किचेन का शेड 1291 स्कूलों में किचेन शेड नहीं 0037 स्कूलों में बन रहा किचेन शेड