राजनीतिक फायदे के लिए भगवान राम का इस्तेमाल करती है भाजपा : सीएमदम है तो अयोध्या आकर मंदिर बनाएं भागवत: हाशिमकहा- सबको पता है कि राम मंदिर का निर्माण दोनों पक्षों के बातचीत व कोर्ट के फैसले के बाद ही होगासंवाददाता, पटनाअयोध्या में राम मंदिर के निर्माण संबंधी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पलटवार किया है. उन्होंने गुरुवार को राजनीतिक फायदे के लिए भाजपा पर भगवान राम का नाम लेने का आरोप लगाया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान राम में भाजपा की श्रद्धा नहीं है. वे राम मंदिर मामले का राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल करते हैं. भगवान राम के नाम का उपयोग ऐसे करते हैं, जैसे वे भाजपा के सदस्य हैं. वे राम मंदिर के मुद्दे को जिंदा रखना चाहते हैं. इस मुद्दे को बनाये रखने, भुनाने और लोगों के मन में भगवान राम के प्रति जो भावना है, उसका इस्तेमाल करना चाहते हैं.नीतीश कुमार ने भाजपा पर चुटकी लेते हुए कहा कि राम लला हम आयेंगे, मंदिर वहीं बनायेंगे, तारीख नहीं बतायेंगे. उन्होंने कहा, कब मंदिर बनाना है, इसकी तारीख के भाजपा बताये? सबको पता है कि राम मंदिर का निर्माण दोनों पक्षों के बीच बातचीत और कोर्ट के फैसले के बाद ही होगा. सीएम ने कहा कि इस दिशा में भाजपा को पहल करनी चाहिए.संविधान से बड़ा कोई नहीं : शरद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि देश में कोई हो, बड़ा हो या फिर छोटा हो, लेकिन संविधान से बड़ा कोई नहीं होता है. अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा चल रहा है. वहां मंदिर था या फिर मसजिद था. इस मामले पर अब अदालत का जो फैसला आयेगा, वह मान्य होगा या फिर दोनों कमेटियां मिल कर ही कोई फैसला निकाल लें. इसके अलावा कोई दूसरा फैसला नहीं हो सकता है. हाशिम की चुनौती, दम है तो अयोध्या आकर मंदिर बनाएं भागवतलखनऊसंघ प्रमुख मोहन भागवत के अयोध्या में मंदिर बनाने के बयान पर भड़के बाबरी मसजिद के मुख्य पक्षकार हाशिम अंसारी ने उन्हें ऐसा करने की चुनौती दी है. अंसारी का कहना है कि छह दिसंबर को मोहन भागवत के नाम पर मातम मनायेंगे. अंसारी ने यह कहा कि अगर दम है, तो मोहन भागवत अयोध्या आएं और आकर मंदिर का निर्माण करें.क्या कहा था भागवत नेसंघ प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार को कोलकाता में हुए एक कार्यक्रम में कहा था कि देश को राम मंदिर की जरूरत है. देश के लोग राम मंदिर का निर्माण चाहते हैं. उम्मीद करता हूं कि यह लक्ष्य मेरे जीवन में ही पूरा हो जाये. मंदिर निर्माण के लिए हर बलिदान के लिए तैयार रहना होगा. इसके विश्व हिंदू के नेता अशोक सिंघल की श्रद्धांजलि सभा में भी भागवत ने अयोध्या में मंदिर निर्माण का मुद्दा उठाया था.छह को विहिप लेगी मंदिर बनाने का संकल्पछह दिसंबर को अयोध्या में हुए बाबरी विध्वंस की 23वीं बरसी है. बीते दिनों विश्व हिंदू परिषद ने इस दिन को शौर्य दिवस के रूप में माने की बात कही थी. खबरों के मुताबिक शौर्य दिवस के कार्यक्रम में राम जन्मभूमि पर मंदिर बनाने और काशी और मथुरा की मुक्ति का संकल्प लिया जायेगा. इस कार्यक्रम को लेकर बड़ी तैयारियां की जा रही हैं और सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है.
BREAKING NEWS
राजनीतिक फायदे के लिए भगवान राम का इस्तेमाल करती है भाजपा : सीएम
राजनीतिक फायदे के लिए भगवान राम का इस्तेमाल करती है भाजपा : सीएमदम है तो अयोध्या आकर मंदिर बनाएं भागवत: हाशिमकहा- सबको पता है कि राम मंदिर का निर्माण दोनों पक्षों के बातचीत व कोर्ट के फैसले के बाद ही होगासंवाददाता, पटनाअयोध्या में राम मंदिर के निर्माण संबंधी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement