21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमारत शरिया के अमीर-ए-शरीअत मौलाना सैयद निजामुद्दीन का इंतकाल

इमारत शरिया के अमीर-ए-शरीअत मौलाना सैयद निजामुद्दीन का इंतकाल ऑल इंडिया मुसलिम पर्सन लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी थेआज इमारत शरीया कैंपस में होगी जनाजे की नमाज फोटो जेनरल मेंपटना. इमारते शरिया के अमीर-ए-शरीअत हजरत मौलाना सैयद निजामुद्दीन साहब का शनिवार की शाम इंतिकाल हो गया. वह पिछले कई दिनों से बीमार थे. अलमहद हाॅल […]

इमारत शरिया के अमीर-ए-शरीअत मौलाना सैयद निजामुद्दीन का इंतकाल ऑल इंडिया मुसलिम पर्सन लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी थेआज इमारत शरीया कैंपस में होगी जनाजे की नमाज फोटो जेनरल मेंपटना. इमारते शरिया के अमीर-ए-शरीअत हजरत मौलाना सैयद निजामुद्दीन साहब का शनिवार की शाम इंतिकाल हो गया. वह पिछले कई दिनों से बीमार थे. अलमहद हाॅल में इन्होंने आखिरी सांस ली. इनकी उम्र लगभग 88 साल थी. रविवार को हजरत के जनाजे की नमाज इमारत शरीया के परिसर में बाद जुहर होगी. इमारत के नाजिम मौलाना अनिसुर्रहमान कासमी ने बताया कि फुलवारीशरीफ स्थित हाजी हरमैन कब्रिस्तान में उन को सुपुर्द-ए-खाक किया जायेगा. उनके जनाजे की नमाज इमारत के नायाब अमीरे शरीअत हजरत मौलाना सैयद मोहम्मद वली रहमानी पढ़ायेंगे. वह अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्र, छह पुत्रियां समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गये. हजरत के इंतकाल की खबर मिलते ही इमारते शरीया समेत पटना व बिहार के इलावा देश के सभी दिनी व मिल्ली संस्थाओं में शोक की लहर दौड़ गयी. ऑल इंडिया मुसलिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी थेसैयद निजामुद्दीन साहब इमारते शरीयत के छठे अमीर शरीअत थे. इनकी पैदाइश 31 मार्च, 1927 को घोरीघाट में हुई थी. एक नवंबर, 1999 से इस पद पर रहे. इससे पहले 1965 से लेकर 1999 तक वे इमारत शरीया के नाजिम रहे. हजरत देश के सबसे बड़ी मुसलिम संस्था ऑल इंडिया मुसलिम पर्सनल लॉ बोर्ड के दूसरे महासचिव थे. मूल रूप से गया के रहनेवाले थेमौलाना निजामुद्दीन साहब मूल रूप से गया जिले के घोरीघाट के रहनेवाले थे. इनके वालिद का नाम काजी सैयद हुसैन था. तीन साल की उम्र में ही इन्होंने अपनी मां को खो दिया. बुनयादी तालीम गांव में हुई. उसके बाद मदरसा इमदादिया, दरभंगा में नामांकन किया. 1942 में दारुल उलूम देवबंद गये, जहां से इसलामी उच्च शिक्षा प्राप्त की. इन्होंने दो बार हज भी किया. ये सेंट्रल वक्फ काउंसिल के सदस्य भी रह चुके हैं .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें