21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ सीटों पर वाम दलों का टकराव टालने को फिर आगे आया आरएसपी

आठ सीटों पर वाम दलों का टकराव टालने को फिर आगे आया आरएसपी भाकपा और माकपा के तीन-तीन, जबकि माले के दो उम्मीदवारों को समर्थन देने की अपील संवाददाता, पटना आठ सीटों पर वाम दलों के बीच टकराव टालने के लिए शनिवार को वाम गंठबंधन के साथी दल रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी ने एक बार फिर […]

आठ सीटों पर वाम दलों का टकराव टालने को फिर आगे आया आरएसपी भाकपा और माकपा के तीन-तीन, जबकि माले के दो उम्मीदवारों को समर्थन देने की अपील संवाददाता, पटना आठ सीटों पर वाम दलों के बीच टकराव टालने के लिए शनिवार को वाम गंठबंधन के साथी दल रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी ने एक बार फिर पहल की है. आरएसपी ने आठ सीटों पर दोस्ताना संघर्ष कर रहे वाम दलों के प्रत्याशियों में से एक को ही अपना समर्थन देने की घोषणा की है. आरएसपी ने मतदाताओं से भी वाम ब्लॉक के प्रत्याशी के नाम पर इन्हीं आठों उम्मीदवारों काे वोट देने की अपील की है. आज आरएसपी की राज्य सचिव मंडल की बैठक में समर्थन देने के सवाल पर घंटों लंबी बैठक चली. बैठक में भाकपा के सुगौली प्रत्याशी राधा मोहन सिंह, रुपौली में सावन कुमार मंडल, बहादुरपुर में राजीव चौधरी, माकपा के मोतिहारी के प्रत्याशी अरविंद सिन्हा, धमदाहा में मिथिलेश कुमाार सिंह और महाराजगंज में मुंशी सिंह, भाकपा-माले के प्रत्याशी उदय कुमार चौधरी को बोचहा और अजमुल्ला अंसारी को साहेबगंज में समर्थन देने का सर्वसम्मत निर्णय लिया गया. आरएसपी के राज्य सचिव महेश प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में अमेरिका महतो, वीरेंद्र ठाकुर, रेणु देवी, संजय कुमार, अनिल कुमार रजाक, राजेश कुमार, प्रमिला देवी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें