29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वादा नहीं, काम करके दिखाएं

वादा नहीं, काम करके दिखाएंप्रभात चौपाल : हर चुनाव में ठगे जाते हैं मतदाताबिहार ऐसा राज्य है, जहां की प्रतिभाओं की चर्चा विदेशों में भी होती है. यहां की प्रतिभाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी हैं. यहां विकास के अधिकांश संसाधन भी मौजूद हैं. इसके बावजूद पिछले कई दशकों से दुर्दशा झेल रहा […]

वादा नहीं, काम करके दिखाएंप्रभात चौपाल : हर चुनाव में ठगे जाते हैं मतदाताबिहार ऐसा राज्य है, जहां की प्रतिभाओं की चर्चा विदेशों में भी होती है. यहां की प्रतिभाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी हैं. यहां विकास के अधिकांश संसाधन भी मौजूद हैं. इसके बावजूद पिछले कई दशकों से दुर्दशा झेल रहा है. आखिर इसका जिम्मेवार कौन है. आज के चुनावी दौर में यह एक महत्वपूर्ण सवाल है. प्रभात खबर की टीम ने सिधवनिया बाजार स्थित ब्राइट कोचिंग सेंटर में चौपाल लगा कर कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की. प्रस्तुत है युवाओं के सोच पर आधारित यह रिपोर्ट.फोटो न. 2संवाददाता, पंचदेवरीचुनाव आता है, वादे किये जाते हैं, जनता विश्वास करके वोट दे देती है. फिर इन वादों का क्या हस्र होता है, यह किसी से छुपा नहीं है. यह तो चुनावी लहरों के साथ राजनीति के समंदर में दम तोड़ देता है. आखिर कब तक चलेगी ऐसी राजनीति. कब बदलेगी बिहार की तसवीर. इस बार जनता ने कुछ अलग ही सोच रखी है. जिले में विधानसभा का चुनाव एक नवंबर को होना है. इस चुनाव में युवा वर्ग काफी उत्साहित हैं. उन्हें उम्मीद है कि इस बार का चुनाव बिहार की दशा और दिशा को बदलेगा. अबकी बार जनता को ऐसे विधायक की तलाश है, जो जाति और धर्म से ऊपर उठ कर जनता के दुख-दर्द को समझे. प्रशासनिक स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़े. किसानों की समस्याओं को दूर करे. गांवों में सड़क, बिजली तथा चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराये. महंगाई के खिलाफ आवाज उठाये. युवा वर्ग को सबसे अधिक जरूरत उच्च शिक्षा की है. क्षेत्र में मैट्रिक के बाद की पढ़ाई एक गंभीर समस्या बन जाती है. प्रति वर्ष हजारों की संख्या में लड़कियां विवश हो कर पढ़ाई बंद कर देती है. इनके लिए सर्वप्रथम उच्च शिक्षा की व्यवस्था की जाती है. ग्रामीण इलाकों में तकनीकी शिक्षा की व्यवस्था की जाये, ताकि युवाओं को तकनीकी शिक्षा के लिए बाहर न जाना पड़े. युवाओं के रोजगार की व्यवस्था की जाये. इस बार बननेवाली सरकार से हर वर्ग यह उम्मीद लगाये बैठा है.जनता की उम्मीदेंविकास के लिए करनी होगी पहलउच्च शिक्षा की व्यवस्था करनी होगीग्रामीण क्षेत्रों में तकनीकी शिक्षण संस्थानलघु उद्योगों के लिए ऋण देने की हो सरल व्यवस्थासरकारी अस्पतालों में हो चिकित्सा की सही व्यवस्थाशिक्षा ऋण हो आसानकिसानों को कम ब्याज दर पर मिले ऋणचौपाल लगा कर जनता की सुने विधायक क्या कहतें हैं छात्र-विधायक ऐसा हो जो क्षेत्र के शिक्षा व्यवस्था पर भी ध्यान दे. क्योंकि शिक्षा ही विकास की नीव है. इसके बिना सारा विकास अधूरा है. ज्योति कुमारी – फोटो न.3 विधायक ऐसा हो जो सिर्फ वायदे ही न करे, बल्कि धरातल पर भी काम करके दिखाये. अभी हमारा क्षेत्र अत्यंत पिछड़ा है. इसके लिए हमें विकास के प्रति समर्पित नेता की जरूरत है. नेहा तिवारी- फोटो न. 4हमारा नेता ऐसा हो, जो जाति-धर्म से ऊपर उठ कर जनता की समस्याओं को समझे. उनके दुख-दर्द में हिस्सा ले तथा उनकी आवाज को सरकार तक पहुंचाये. रंजू कुमारी – फोटो न. 5हमें भी जाति-धर्म से ऊपर उठ कर मतदान करना होगा तथा अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करना होगा. ऐसा करके ही हम बेहतर सरकार बना सकते हैं. सुजीत कुमार – फोटो न. 6अब वोटर भी समझदार हो चुके हैं. काफी दिनों से समस्याओं की मार झेल रहे वोटरों ने अब अपना सोच बदल दिया है. इस बार वे काफी सोच-समझ कर ही मतदान करेंगे. मुकेश यादव- फोटो न. 7विधायक ऐसा हो जो बिजली, सड़क, शिक्षा आदि समस्याओं के साथ-साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ भी आवाज उठाये. बबलू यादव – फोटो न. 8

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें