22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन के लिए उमड़ी भीड़, जाम से कौंधा शहर

नामांकन के लिए उमड़ी भीड़, जाम से कौंधा शहर दिन भर शहर की सड़कों पर रेंगते रहे लोग फोटो नं-30गोपालगंज. विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन के कारण बुधवार को शहर जाम से कौंधता रहा. नामांकन व्यवस्था के बीच शहर की सड़कों पर लोग रेंगते रहे. निर्धारित तिथि के अनुसार बुधवार से नामांकन की […]

नामांकन के लिए उमड़ी भीड़, जाम से कौंधा शहर दिन भर शहर की सड़कों पर रेंगते रहे लोग फोटो नं-30गोपालगंज. विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन के कारण बुधवार को शहर जाम से कौंधता रहा. नामांकन व्यवस्था के बीच शहर की सड़कों पर लोग रेंगते रहे. निर्धारित तिथि के अनुसार बुधवार से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई. नामांकन को लेकर समाहरणालय रोड पर गाड़ियों का परिचालन जहां वर्जित था, वहीं अन्य सड़कों पर दिन भर जाम लगा रहा. गाड़ियों का काफिला पहुंचने से अरार मोड़ बंजारी चौक, और स्टैंड रोड पर जहां जाम रहा, वहीं चिराई घर से लेकर आंबेडकर चौक, पुरानी रोड तथा जंगलिया चौराहे के पास दिन भर वाहन जहां-तहां फंसे रहे. इसके अलावा काली स्थान रोड, मिंज स्टेडियम रोड भी जाम से जूझता रहा. मुख्य सड़कों से लेकर गलियों तक आवाजाही के लिए लोग रेंगते रहे. समाहरणालय रोड तक सिमटी प्रशासन व्यवस्था जाम से निबटने के लिए प्रशासनिक व्यवस्था समाहरणालय रोड तक सिमट कर रह गयी. अन्य चौराहों या भीड़ होनेवाली सड़कों पर प्रशासनिक व्यवस्था नदारद रही. वहीं आम दिनों से भी कम ट्रैफिक व्यवस्था रही. नतीजतन सड़कों पर खड़े वाहन, पैसेंजर बैठाते टेंपो जाम को बढ़ावा देते रहे.जाम से निबटने के क्या हैं उपाय -प्र्रत्येक चौराहे पर ट्रैफिक जवानों की बढ़ायी जाये संख्या -चौराहे पर हो ट्रैफिक नियमों का पालन-मौनिया चौक के उत्तरी गोलंबर रोड का प्रयोग वाहन पड़ाव में न किया जाये-अवैध पार्किंग और अवैध स्टैंड पर लगायी जाये रोकनामांकन अवधि तक शहर में जारी किया जाये रूट चार्ट एक नजर में भीड़ और गाड़ियां बुधवार इसके पूर्व लोग 75000 45000चारपहिया 1200 800दो पहिया 6000 3500-4000 (आंकड़े औसतम हैं) क्या कहते हैं अधिकारी (कल के पेज पर से)नामांकन का पहला दिन था. जाम से निबटने की व्यवस्था की गयी थी. स्थितियों का जायजा लेकर व्यवस्था और दुरुस्त की जायेगी, ताकि शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो और लोग परेशान न हो. मृत्युंजय कुमार, एसडीओ, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें