गोपालगंज : कुरबानी का त्योहार बकरीद आज मनाया जा रहा है.
तीन दिनों तक चलने वाले त्योहार के मद्देनजर जिले में चाक -चौबंद सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. नमाज के दौरान परेशानी न हो इसके लिए वाहनों के रूट बदल दिये गये हैं.
नमाज अदा करने वाले स्थल पर शुक्रवार को वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. शहर में दरगाह शरीफ, बड़ी बाजार के इसलामिया मुहल्ला आदि स्थलों पर वाहन परिचालन के लिए रूट बदल दिये गये हैं. बकरीद के मौके पर नमाज सुबह में अदा की जायेगी. इसके लिए मसजिद, इमामबाड़ा, कब्रिस्तान, ईदगाह में अलग – अलग समय निर्धारित किये गये हैं.
बड़ी बाजार स्थित जामा मसजिद में सुबह आठ बजे नमाज अदा की जायेगी. जबकि मरकजी मसजिद और दरगाह शरीफ में अलग- अलग समय है. इधर, जिला प्रशासन ने त्योहार को लेकर 186 संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारी और मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बलों को तैनात कर दिया है.
इसके साथ ही अनुमंडल कार्यालय में नियंत्रण कक्ष का स्थापना किया गया है. किसी भी तरह की सूचना नियंत्रण कक्ष में दिया जा सकता है. नियंत्रण कक्ष 24 घंटा काम करेगा.
सदर अनुमंडल में 104 संवेदनशील स्थल का चयन किया गया है. जबकि हथुआ में 82 स्थल संवेदनशील घोषित किये गये हैं. इन स्थलों पर कुल 1110 पुलिस बलों के साथ दंडाधिकारी और मजिस्ट्रेट 24 सितंबर की शाम चार बजे से 26 सितंबर की शाम चार बजे तक तैनात किये गये हैं. नियंत्रण कक्ष में अपर समाहर्ता जगदीश प्रसाद सिंह, एडीएम विभागीय जांच हेमंत नाथ देव और उप विकास आयुक्त जीउत सिंह मॉनिटरिंग करेंगे.
शहर में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च : बकरीद का त्योहारशांतिपूर्णपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है. किसी भी स्तर से सुरक्षा – व्यवस्था में चूक नहीं बरती जा रही. त्योहार के पूर्व संध्या बीएसएफ के जवानों ने टाउन इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में शहर की सड़कों पर फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च के दौरान जवानों ने शांतिपूर्ण रुप से आपसी भाईचारे के साथ कुरबानी का त्योहार मनाने की अपील की.
टाउन थाना से निकाले गये फ्लैग मार्च शहर के आंबेडकर चौक, सिनेमा रोड़, मेन रोड़, समाहरणालय पथ समेत प्रमुख चौक – चौराहों से होकर फ्लैग मार्च निकाली.
देशी व अंगरेजी शराब दुकानें रहेगी बंद
बकरीद को लेकर देशी और अंगरेजी शराब की लाइसेंसी दुकानें आज से बंद रहेगी. जिला प्रशासन ने सभी शराब की दुकानों को नोटिस पहले ही जारी कर दिया है. बकरीद का त्योहार शंातिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर यह आदेश जारी किया गया है. बकरीद के दिन अगर कोई शराब की दुकान खुला पाया गया तो संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
यहां तैनात किये गये मजिस्ट्रेट
इमामबाड़ा
कब्रिस्तान
मसजिद
ईदगाह
आपात स्थिति में इनको दे सूचना
अधिकारी का नाम मोबाइल न.
डीएम – 9473191278
एसपी – 9431822991
डीडीसी – 9431818364
एसडीएम – 9473191280
एसडीएम हथुआ- 9473191281
एसडीपीओ सदर- 9431800070
एसडीपीओ हथुआ- 9431800069
टाउन डीएसपी- 9431655762
नगर थाना- 9431822488
प्रभात खबर को भी दे सकते हैं सूचना
06156-228071, 9431407694, 9470034900