गोपालगंज : विधानसभा चुनाव में इस बार प्रत्याशियों की तसवीरें इवीएम में दिखेंगी. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पहली बार इवीएम में प्रत्याशियों की तसवीरें रहेंगी.
प्रत्याशियों को नामांकन के समय अपनी तसवीर जमा करनी होगी. प्रत्याशियों की तसवीर इवीएम में पासपोर्ट साइज की लगी होगी. तसवीर नामांकन से तीन माह से ज्यादा पहने की नहीं होनी चाहिए.
फोटो का बैक ग्राउंड सफेद होना चाहिए. फोटो सामने से खींचा हुआ होना जरूरी है. किसी विशेष पोशाक या वरदी, टोपी या चश्मा वाली तसवीर मान्य नहीं होगी. नामांकन के समय ही प्रत्याशी एक घोषणापत्र निर्वाचन पदाधिकारी को देंगे, जिसमें यह घोषणा करेंगे कि दिया गया फोटो तीन माह से ज्यादा पुराना नहीं है.
इवीएम में प्रत्याशियों के फोटो से निरक्षर मतदाताओं को मतदान करने में सहयोग मिलेगा. तसवीर देख कर भी मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं.