10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इवीएम में दिखेंगी प्रत्याशियों की तसवीरें

गोपालगंज : विधानसभा चुनाव में इस बार प्रत्याशियों की तसवीरें इवीएम में दिखेंगी. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पहली बार इवीएम में प्रत्याशियों की तसवीरें रहेंगी. प्रत्याशियों को नामांकन के समय अपनी तसवीर जमा करनी होगी. प्रत्याशियों की तसवीर इवीएम में पासपोर्ट साइज की लगी होगी. तसवीर नामांकन से तीन माह से ज्यादा पहने […]

गोपालगंज : विधानसभा चुनाव में इस बार प्रत्याशियों की तसवीरें इवीएम में दिखेंगी. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पहली बार इवीएम में प्रत्याशियों की तसवीरें रहेंगी.

प्रत्याशियों को नामांकन के समय अपनी तसवीर जमा करनी होगी. प्रत्याशियों की तसवीर इवीएम में पासपोर्ट साइज की लगी होगी. तसवीर नामांकन से तीन माह से ज्यादा पहने की नहीं होनी चाहिए.

फोटो का बैक ग्राउंड सफेद होना चाहिए. फोटो सामने से खींचा हुआ होना जरूरी है. किसी विशेष पोशाक या वरदी, टोपी या चश्मा वाली तसवीर मान्य नहीं होगी. नामांकन के समय ही प्रत्याशी एक घोषणापत्र निर्वाचन पदाधिकारी को देंगे, जिसमें यह घोषणा करेंगे कि दिया गया फोटो तीन माह से ज्यादा पुराना नहीं है.

इवीएम में प्रत्याशियों के फोटो से निरक्षर मतदाताओं को मतदान करने में सहयोग मिलेगा. तसवीर देख कर भी मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं.

1568 सर्विस वोटर भी करेंगे मतदान : इस बार के चुनाव में 1568 सर्विस वोटर भी अपने मत का प्रयोग करेंगे. इस बार के विधानसभा चुनाव के लिए जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में 1568 ऐसे सर्विस वोटर हैं,
जो पोस्टल बैलेट के जरिये अपने मत का प्रयोग करेंगे. इन सर्विस वोटरों की मतदाता सूची भी निर्वाचन विभाग के द्वारा तैयार करायी गयी है. सर्विस वोटरों की मतदाता सूची अंगरेजी में तैयार करायी गयी है.
सर्विस वोटरों में वैसे मतदाताओं के नाम शामिल हैं, जो केंद्रीय शस्त्र बल, राज्य शस्त्र बल जो दूसरे राज्यों में सेवा में हैं, देश से बाहर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहनेवाले मतदाताओं के नाम सर्विस वोटर की सूची में शामिल हैं. उनके द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना वोट किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें