10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू से जादोपुर के कारोबारी की मौत

गोपालगंज : दिल्ली के फरीदाबाद में डेंगू ने गोपालगंज के एक कारोबारी की जान ले ली. बुधवार को जादोपुर थाने के बाबू विशुनपुर के धर्मेंद्र सिंह का शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. कारोबारी की मौत के बाद दिल्ली में काम करनेवाले लोग अपने घर लौटने लगे हैं. डेंगू से पीड़ित कन्हैया सिंह […]

गोपालगंज : दिल्ली के फरीदाबाद में डेंगू ने गोपालगंज के एक कारोबारी की जान ले ली. बुधवार को जादोपुर थाने के बाबू विशुनपुर के धर्मेंद्र सिंह का शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. कारोबारी की मौत के बाद दिल्ली में काम करनेवाले लोग अपने घर लौटने लगे हैं.

डेंगू से पीड़ित कन्हैया सिंह के पुत्र की मौत दिल्ली के अस्पताल में इलाज के दौरा हुई. वह पिछले दो सप्ताह से पीड़ित था. फरीदाबाद में नौकरी कर रहे सात अन्य लोग डेंगू से पीड़तत होकर घर लौट आये हैं.

इनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा. सदर अस्पताल में भी जांच के दौरान डेंगू के पॉजिटिव मरीज मिले हैं. विभाग के मुताबिक डेंगू के मरीज दिल्ली, गुजरात और अन्य बड़े शहरों से पहुंच रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले के नौ स्थलों पर डेंगू के लार्वा से बचाव के लिए फॉगिंग करायी गयी है, जबकि अन्य ग्रामीण इलाके के स्थलों पर फॉगिंग कार्य जारी है.

खौंफ से कारोबार को छोड़ लौट रहे घर : दिल्ली में गोपालगंज के अधिकतर लोग रोजगार या नौकरी करते हैं. बरौली के रहनेवाले दो परिवारों के दो सदस्य डेंगू से पीड़ित हैं. परिजन को जब इसकी जानकारी मिली, तो वापस बुला लिया गया. इस तरह के कई लोग दिल्ली में हैं, जो अपना रोजगार और नौकरी छोड़ कर डेंगू के भय से लौट रहे हैं. डेंगू पीड़ित को घर भेजने के लिए सरकार ने किसी तरह की व्यवस्था नहीं की है.

शहर में अबतक नहीं करायी गयी फॉगिंग : डेंगू से रोकथाम के लिए नगर पर्षद ने शहर में अबतक फॉगिंग कराने का कार्य शुरू नहीं कराया है. शहर में डेंगू के रोगी भी मिल चुके हैं. जंगलिया मुहल्ला, बंजारी में डेंगू के दो रोगी मिल चुके हैं, जिनका इलाज पटना और दिल्ली के अस्पतालों में कराया गया. इसके बावजूद नगर पर्षद ने शहर में फॉगिंग कराने का कार्य शुरू नहीं कराया,

जिससे शहर की आबादी डेंगू से भयभीत है. स्वास्थ्य महकमे को किया गया है अलर्ट : ग्रामीण इलाके में डेंगू पॉजिटिव रोगियों के मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमे ने अलर्ट जारी किया है.

जिला मलेरिया विभाग को ग्रामीण इलाके में डीडीटी का छिड़काव और डेंगू का लार्वा पनपने वाले क्षेत्र में फॉगिंग कराने का निर्देश दिया गया है.

सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा डेंगू की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. सिविल सर्जन ने कहा कि डेंगू को बढ़ने नहीं दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें