Advertisement
अमृत, आनंद व शिव योग में महादेव देंगे समृद्धि
गोपालगंज : भगवान शिव को अतिप्रिय श्रवण मास इस बार एक अगस्त (शनिवार)को अद्भुत महायोग में शुरू होगा. महीने में चार सोमवार पड़ेंगे. सोमवार के दिन कई महायोग बनेंगे. श्रवण नक्षत्र, सर्वार्थ सिद्धि योग और शनिवार के दिन महीने का शुभारंभ होने से भगवान शिव का किया गया पूजन और अर्चन विशेष फल देनेवाला होगा. […]
गोपालगंज : भगवान शिव को अतिप्रिय श्रवण मास इस बार एक अगस्त (शनिवार)को अद्भुत महायोग में शुरू होगा. महीने में चार सोमवार पड़ेंगे. सोमवार के दिन कई महायोग बनेंगे. श्रवण नक्षत्र, सर्वार्थ सिद्धि योग और शनिवार के दिन महीने का शुभारंभ होने से भगवान शिव का किया गया पूजन और अर्चन विशेष फल देनेवाला होगा. अभिजीत ग्रुप के मुख्य आचार्य डॉ पंकज शुक्ला के मुताबिक शनिवार के दिन श्रवण नक्षत्र में मास का शुभारंभ होना ही अद्भुत है. भगवान महादेव अमृत, आनंद, शिव और पद्म योग में भक्तों पर कृपा बरसायेंगे.
सोमवार के दिन विशेष योग : 3 अगस्त को पहली सोमवारी अमृत योग में पड़ेगी, जबकि 10 अगस्त को आनंद योग में दूसरी, 17 अगस्त को शिव योग में तीसरी और 24 अगस्त को पद्म योग में चौथी सोमवारी पड़ेगी.
श्रवण मास के विशेष दिन : 11 अगस्त को भौम प्रदोष, 12 को मासिक शिवरात्रि, 13 को गुरु पुष्य महायोग, 19 को नाग पंचमी, 27 को प्रदोष और 29 को श्रवणी पूर्णिमा रक्षा बंधन का पर्व होगा. इन तिथियों में भी अभिषेक करना चाहिए.
रु द्राभिषेक से पूरी होगी कामना : इस मास में रु द्राभिषेक करने से कामनाओं की पूर्ति होती है और पद, प्रतिष्ठा, ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. ज्योतिष विशेषज्ञ डॉ विजय ओझा के मुताबिक भगवान शिव का अभिषेक अवश्य करना चाहिए. जो सामथ्र्यवान नहीं हैं वे ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जाप करते हुए स्वयं दूध, दही, घृत, शहद, चंदन, बेल पत्र, गंगा जल से प्रभु को अर्पित करना चाहिए. अगर मंदिर नहीं जा सकते, तो बालू या मिट्टी के शिविलंग का भी अभिषेक कर सकते हैं. पार्थिव लिंग का पूजन सर्वश्रेष्ठ माना जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement