नौवें दिन भी जारी रही हड़तालफोटो न.23संवाददाता. गोपालगंजअखिल भारतीय डाक संघ के आह्वान पर हड़ताल पर उतरे डाकसेवकों की हड़ताल नौवें दिन भी जारी रही. डाकसेवकों ने बुधवार को सचिव केशव चंद्र वर्णवाल के नेतृत्व में प्रधानमंत्री का पुतला दहन राजेंद्र चौक पर की तथा नारेबाजी की. अपनी मांगों को दुहराते हुए सभी डाकसेवकों ने मुख्य डाक घर के गेट पर धरना दिया. डाकसेवकों का कहना है कि इनकी मांगें सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में मांगी जा रही है. यदि मांगें जल्द पूरी नहीं होती, तो डाकसेवकों ने आमरण अनशन करने की बात कही है. इनकी मांगों में ग्रामीण डाकसेवकों को केंद्रीय कर्मचारी घोषित करना, कॉरपोरेशन प्रस्ताव को वापस लेना तथा वेतन एवं सेवा शर्तों में सुधार के लिए न्यायाधीश कमेटी गठित करना शामिल है. धरना देनेवालों में देवता उपाध्याय, सुनील दत्त द्विवेदी, कृष्णकांत पाठक, संतोष श्रीवास्तव, उदय प्रताप सिंह, प्रभुनाथ बैठा, मुन्नी साह, रामबली बैठा, अमीर प्रसाद यादव, भूपेंद्र राय, अभय पांडेय, भरत दूबे, गोपाल भगत सहित सभी डाकसेवक उपस्थित थे.जारी है ग्रामीण डाकसेवकों की हड़तालकटेया. प्रखंड में ग्रामीण डाकसेवकों की हड़ताल बुधवार को भी जारी रही. ग्रामीण डाकसेवक अपनी बांह पर कालीपट्टी बांध कर विरोध-प्रदर्शन करते रहे. मांग पूरी होने तक उन्होंने हड़ताल पर रहने का एलान किया है. मौके पर संपूर्णानंद मिश्र, राज कोकिल तिवारी सहित सभी डाकसेवक मौजूद थे.
BREAKING NEWS
डाकसेवकों ने किया पीएम का पुतला दहन
नौवें दिन भी जारी रही हड़तालफोटो न.23संवाददाता. गोपालगंजअखिल भारतीय डाक संघ के आह्वान पर हड़ताल पर उतरे डाकसेवकों की हड़ताल नौवें दिन भी जारी रही. डाकसेवकों ने बुधवार को सचिव केशव चंद्र वर्णवाल के नेतृत्व में प्रधानमंत्री का पुतला दहन राजेंद्र चौक पर की तथा नारेबाजी की. अपनी मांगों को दुहराते हुए सभी डाकसेवकों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement