10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशि वितरण में धांधली की शिकायत करें छात्र : डीइओ

जिला नियंत्रण कक्ष में अधिकारी किये गये तैनात शिकायत मिलने पर तत्काल की जायेगी कार्रवाई 22 दिसंबर से पांच जनवरी तक रहेगा नियंत्रण कक्ष संवाददाता. गोपालगंज अब विद्यालयों में राशि वितरण के दौरान गड़बड़ी की शिकायत करना आसान होगा. एक कॉल पर अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचेंगे. छात्रों की शिकायत को लेकर मामले की जांच […]

जिला नियंत्रण कक्ष में अधिकारी किये गये तैनात शिकायत मिलने पर तत्काल की जायेगी कार्रवाई 22 दिसंबर से पांच जनवरी तक रहेगा नियंत्रण कक्ष संवाददाता. गोपालगंज अब विद्यालयों में राशि वितरण के दौरान गड़बड़ी की शिकायत करना आसान होगा. एक कॉल पर अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचेंगे. छात्रों की शिकायत को लेकर मामले की जांच की जायेगी. शिकायत सही पायी गयी, तो दोषी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ने राशि वितरण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर कार्रवाई की कड़ी चेतावनी दी है. अनियमितता की शिकायत विभाग को कैसे प्राप्त होगी. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं. नियंत्रण कक्ष में जिला स्तर के तीन अधिकारी को तैनात किया गया है. उनका मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया गया है. ताकि, किसी प्रकार की शिकायत नियंत्रण कक्ष में छात्र-छात्राएं कर सकें. साथ ही सभी स्कूलों में कैंप के दिन नियंत्रण कक्ष का नंबर स्कूल परिसर में मौजूद रखने का निर्देश दिया गया है. नियंत्रण कक्ष 22 दिसंबर से 5 जनवरी तक काम करेगा. राशि वितरण में गड़बड़ी हो तो इन्हें करें शिकायत नाम पद मोबाइल नं. अरुण कुमार डीपीओ, योजना एवं लेखा 9470794124कपिलदेव तिवारी डीपीओ, स्थापना 9470846080मनोज कुमार डीपीओ, सर्व शिक्षा अभियान 9006528335प्रभात खबर को भी दे सकते हैं सूचना – 06156-228071 9431407694

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें