25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक ने छात्रों से कराया था हाइवे को जाम

अधिकारियों की टीम ने जांच के बाद किया खुलासा भड़कुइयां मिडिल स्कूल से चावल नहीं हुई थी चोरी अब शिक्षक के खिलाफ विभाग कार्रवाई में जुटी पहले भी प्रधानाचार्य के साथ हो चुका है विवाद संवाददाता, मांझा मांझा थाने के भड़कुइयां मोड़ के पास छात्रों से नेशनल हाइवे को जाम कराया गया था. विद्यालय के […]

अधिकारियों की टीम ने जांच के बाद किया खुलासा भड़कुइयां मिडिल स्कूल से चावल नहीं हुई थी चोरी अब शिक्षक के खिलाफ विभाग कार्रवाई में जुटी पहले भी प्रधानाचार्य के साथ हो चुका है विवाद संवाददाता, मांझा मांझा थाने के भड़कुइयां मोड़ के पास छात्रों से नेशनल हाइवे को जाम कराया गया था. विद्यालय के ही शिक्षक द्वारा भड़काने पर छात्र आक्रोशित होकर सड़क पर उतरे. उत्क्रमित मिडिल स्कूल में शिक्षा विभाग की टीम ने घंटों जांच करने के बाद इसका खुलासा किया. अधिकारियों की टीम ने जांच रिपोर्ट भी वरीय अधिकारियों को सौंप दी है. विभाग अब आरोपित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गया है. जांच टीम में शामिल एमडीएम प्रभारी पूजा कुमारी ने ‘प्रभात खबर’ को बताया कि विद्यालय में जिस एमडीएम की चोरी का आरोप लगाया गया, वह स्टॉक में सही पाया गया. स्टॉक से एक किलो चावल भी कम नहीं था, तो चोरी कैसे हुई. शिक्षकों के बीच आपसी रंजिश पहले से है. एक शिक्षक ने ही छात्रों को लेकर एनएच 28 को जाम कराया. चोरी का आरोप पूरी तरह से गलत पाया गया है. गौरतलब है कि गत शनिवार को उत्क्रमित मिडिल स्कूल में मिड-डे मील की चोरी किये जाने से आक्रोशित छात्रों ने विद्यालय में परिसर में जम कर हंगामा किया था. उग्र छात्रों ने एनएच 28 को भी जाम कर घंटों प्रदर्शन किया था. विभाग ने जब इस मामले की जांच करायी, तो सामने आया कि इससे पूर्व के प्राचार्य शत्रुघ्न वर्मा के साथ भी उसी शिक्षक के साथ विवाद हुआ था, जिसमें प्रधानाचार्य घायल हो गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें