कड़ी सुरक्षा के बीच प्रमुख व उपप्रमुख का हुआ चुनाव
Advertisement
ऋषिकांत बने चौगाईंं के प्रखंड प्रमुख
कड़ी सुरक्षा के बीच प्रमुख व उपप्रमुख का हुआ चुनाव चौगाईं : अविश्वास प्रस्ताव के बाद गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच प्रमुख व उपप्रमुख का चुनाव हुआ, जिसमें प्रमुख पद के लिए गीता देवी एवं ऋषिकांत सिंह तथा उपप्रमुख पद के लिए बनारसी यादव व सुभाष कुमार पांडेय ने नामांकन किया. इसमें गीता देवी […]
चौगाईं : अविश्वास प्रस्ताव के बाद गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच प्रमुख व उपप्रमुख का चुनाव हुआ, जिसमें प्रमुख पद के लिए गीता देवी एवं ऋषिकांत सिंह तथा उपप्रमुख पद के लिए बनारसी यादव व सुभाष कुमार पांडेय ने नामांकन किया. इसमें गीता देवी को तीन सदस्यों ने समर्थन दिया. वहीं ऋषिकांत सिंह के पक्ष में चार सदस्यों ने समर्थन कर प्रखंड प्रमुख की जिम्मेदारी सौंप दी. वहीं उपप्रमुख के लिए सुभाष कुमार पांडेय को सदस्यों ने चयन कर जिम्मेदारी सौंपी. इस चुनाव में पीठासीन पदाधिकारी के रूप में बक्सर डीडीसी अरविंद कुमार व एडीएम के मौजूदगी में चुनाव कराया गया.
जबकि प्रखंड बीसीओ रंजीत कुमार, कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार, सीओ बद्री प्रसाद गुप्ता को मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था. वहीं सुरक्षा व्यवस्था में मुरार थाना व कोरानसराय थाना और जिले के लाठी बल पुलिस को तैनात किया गया था. ऋषिकांत सिंह, सुभाष कुमार पांडेय की जीत खुशी से समर्थकों ने जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया और पटाखे फोड़े. इसके बाद लोगों ने बैंडबाजा के साथ झूमते गाते पूरे गांव को घूमा. लोगों ने ऋषिकांत सिंह को प्रमुख बनने की बधाई दी. लोजपा के प्रदेश महासचिव सीताराम सिंह, बद्री सिंह, खेवली पंचायत के मुखिया राजीव रंजन सिंह उर्फ पिंटू सिंह, सूर्यनाथ सिंह, विनय सिंह, मुन्ना सिंह, बरकू सिंह, अवनीश नारायण सिंह, टीपू सिंह, मंटू यादव, राष्ट्रीय परिषद सदस्य राम कुमार सिंह सहित अनेक लोगों ने बधाई दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement