भेल्दी (अमनौर) : भेल्दी थाना क्षेत्र के तरवार गांव में गांव के ही कुछ लोगों द्वारा घर में घुसकर एक व्यक्ति उसकी पत्नी व पुत्री को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया गया. सभी घायलों का इलाज गड़खा सीएचसी में हुआ. घायल संध्या पांडेय ने गड़खा थाने में बयान दर्ज कराया, जिसमें कहा गया है कि मनी पांडेय, रोहित कुमार, गोलू कुमार, विमल देवी, बच्चा पांडेय मेरे घर में घुस गये और लाठी-डंडे से मुझे मारने लगे.
बचाने आयी मेरी पुत्र निभा कुमारी को भी बुरी नीयत से हाथ पकड़ कर ले जाने लगे. विरोध करने पर लाठी-डंडे से मारकर घायल कर दिया. पुत्री को बचाने गयी पत्नी पार्वती देवी को भी लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया. हल्ला सुनकर लोग इकठ्ठा हो गये. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
