25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये भट्ठों के निर्माण से ठप हो जायेगा ईंट का कारोबार

बैठक. भट्ठा संचालकों ने डीएम को कराया समस्याओं से अवगत गोपालगंज : ईट भट्ठा संचालकों की बैठक जिला मुख्यालय में हुई, जिसमें प्रदूषण विभाग द्वारा लाये गये नये कानून पर चर्चा की गयी. विभाग के द्वारा भट्ठा मालिकों को निर्देश दिया गया है कि जीगजाग विधि से ईंट भट्ठा का निर्माण कराएं, तभी प्रदूषण विभाग […]

बैठक. भट्ठा संचालकों ने डीएम को कराया समस्याओं से अवगत

गोपालगंज : ईट भट्ठा संचालकों की बैठक जिला मुख्यालय में हुई, जिसमें प्रदूषण विभाग द्वारा लाये गये नये कानून पर चर्चा की गयी. विभाग के द्वारा भट्ठा मालिकों को निर्देश दिया गया है कि जीगजाग विधि से ईंट भट्ठा का निर्माण कराएं, तभी प्रदूषण विभाग के द्वारा भट्ठा संचालित किये जाने की अनुमति दी जायेगी. इस स्थिति में नयी तकनीक से ईंट भट्ठे का निर्माण कराये जाने में लगभग 25 लाख रुपये व्यय करने होंगे. साथ ही साथ आठ माह का समय भी लगेगा.
नये तकनीक से ईंट भट्ठों का निर्माण कराये जाने की स्थिति में इस वर्ष ईंट का कारोबार ठप हो जायेगा. जबकि, ईंट भट्ठा के मालिकों के द्वारा कोयला खरीदने के लिए अग्रिम राशि आपूर्तिकर्ता को दी जा चुकी है. वहीं, मजदूरों को भी अग्रिम राशि दी जा चुकी है. पूर्व में सीटीओ कार्यालय के द्वारा मुजफ्फरपुर में कैंप लगाया गया था, जहां पर किसी से मुलाकात नहीं होती. भट्ठा संचालकों ने बैठक के उपरांत डीएम राहुल कुमार से मिल कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया. वहीं, सरकारी निर्देश के आलोक में समस्याओं से निजात को लेकर गुहार लगायी. बैठक में जिलाध्यक्ष हृदयानंद सिंह, धर्मेंद्र मिश्र, प्रमोद कुमार सिंह, संजय मिश्रा, राधाकांत सिंह, धर्मनाथ चौधरी, डब्लू कुमार सिंह, रंजय कुमार मिश्र व जावेद एकबाल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें