15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगजनी कर एनएच किया जाम

थावे : राजकीय बुनियादी विद्यालय थावे के सैकड़ों छात्रों ने स्कूल में पढ़ाई नहीं होने और कुव्यवस्था को लेकर गुरुवार को एनएच 85 को थावे बस स्टैंड के पास आगजनी कर जाम कर दिया. इस दौरान छात्रों ने स्कूल प्रशासन व शिक्षा विभाग के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी. करीब तीन घंटे तक एनएच पर […]

थावे : राजकीय बुनियादी विद्यालय थावे के सैकड़ों छात्रों ने स्कूल में पढ़ाई नहीं होने और कुव्यवस्था को लेकर गुरुवार को एनएच 85 को थावे बस स्टैंड के पास आगजनी कर जाम कर दिया. इस दौरान छात्रों ने स्कूल प्रशासन व शिक्षा विभाग के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी. करीब तीन घंटे तक एनएच पर आगजनी, हंगामा व प्रदर्शन का दौर जारी रहा और सड़क पर दोनों दिशाओं में वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गयीं. वहीं, प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना था कि

विद्यालय में कभी भी पढ़ाई नहीं होती है. शिक्षक विद्यालय में ग्यारह बजे आते हैं और नौ बजे की अपनी उपस्थिति दर्ज करते हैं. प्रार्थना के समय दो से तीन शिक्षक ही उपस्थित रहते हैं. हाफ टाइम के बाद शिक्षक विद्यालय से नदारद हो जाते हैं. कई शिक्षक कस्तूरबा विद्यालय में सोने चले जाते हैं और पढ़ाने की बात कहने पर नाम काट कर विद्यालय से निकाल देने की धमकी देते हैं. विद्यालय की शिक्षिकाएं हाथों में मेहंदी लगा कर गप-शप करती रहती हैं और कुर्सी पर बैठ कर आराम फरमाती हैं.

आक्रोशित छात्रों द्वारा आगजनी, हंगामा व सड़क जाम करने की सूचना मिलने के करीब दो घंटे बाद स्थानीय पुलिस पहुंची. पहले तो छात्र पुलिस की कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं थे, लेकिन बाद में पुलिस बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने छात्रों को समझा-बुझा कर शांत कराया और सड़क जाम हटवाया. इसके बावजूद छात्र स्कूल के तीन शिक्षकों के विरोध में नारेबाजी करते रहे. मौके पर पहुंचे मुखिया उमेश यादव और एजाजुल हक ने छात्रों को समझाया और स्कूल में लेकर गये. इसके बाद मुखिया व थानाध्यक्ष ने छात्रों की शिकायत पर किचेन की जांच की. वहां करीब सात सौ छात्र-छात्राओं के लिए महज ढाई किलो दाल, 10 किलो चावल और तीन किलो आलू का उपयोग कर भोजन बनाया जा रहा था.यही नहीं सड़ा हुआ आलू व परवल काट कर रखा गया और चावल में कीड़े दिख रहे थे.
मुखिया ने इस मामले में शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराने की बात की.
एनएच 85 गोपालगंज-सीवान मुख्य मार्ग पर आगजनी व हंगामा करते हुए छात्रों ने सड़क को जाम कर दिया. करीब तीन घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. इससे सड़क पर काफी संख्या में वाहन जाम में फंस गये जिसमें मालवाहक वाहनों के साथ-साथ निजी, सवारी, स्कूली व सरकारी वाहन भी फंस गये. इन वाहनों में सवार लोग तीन घंटे तक जाम से हलकान होते रहे. जाम के कारण कई लोगों के जरूरी काम प्रभावित हुए और उन्हें नुकसान भी उठाना पड़ा. कई वाहन चालक रास्ता बदल कर भी वहां से जैसे-तैसे निकले. वहीं, जाम को छुड़ाने के लिए भी पुलिस बल दो घंटे बाद आये और तबतक वाहन फंसे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें