9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज जिले में खुलेंगे 559 नये आंगनबाड़ी केंद्र

सेविका व सहायिका के पदों पर महिलाओं की होगी तैनाती गोपालगंज : जिले में 559 नये आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाने की पहल शुरू कर दी गयी है. समाज कल्याण विभाग के द्वारा गोपालगंज जिले के 14 प्रखंडों में 559 आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. इनमें 518 अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्र […]

सेविका व सहायिका के पदों पर महिलाओं की होगी तैनाती
गोपालगंज : जिले में 559 नये आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाने की पहल शुरू कर दी गयी है. समाज कल्याण विभाग के द्वारा गोपालगंज जिले के 14 प्रखंडों में 559 आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. इनमें 518 अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्र एवं 41 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र शामिल हैं.
इन केंद्रों को खोले जाने को लेकर सरकार से निर्देश प्राप्त होने के साथ ही डीपीओ के द्वारा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वार्डवार मैपिंग पंजी तैयार कर मुहैया करायी जाये, ताकि जाति बहुलता के आधार पर नये केंद्र खोले जाये, साथ ही सेविका एवं सहायिका के पद पर नियोजन भी किया जा सके. जिला प्रशासन के सख्त निर्देश के बाद बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के द्वारा महिला पर्यवेक्षिका के माध्यम से मैपिंग पंजी तैयार किये जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. कई परियोजना में मैपिंग पंजी तैयार किये जाने का कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है.
हालांकि मांझा परियोजना की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने 39 नये आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए मैपिंग पंजी न सिर्फ जिला प्रोग्राम कार्यालय को मुहैया करा दी है, बल्कि पंजी का मिलान एवं सत्यापन भी करा लिया गया है.
पूरे जिले से मैपिंग पंजी प्राप्त होने के साथ ही नये आंगनबाड़ी केंद्र को स्वरूप देने का कार्य शुरू किया जायेगा. सरकार के द्वारा कुपोषण से निजात को लेकर सभी वार्डों में आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना किये जाने का निर्णय लिया गया है, ताकि बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलायी जा सके.
आंगनबाड़ी में बड़े पैमाने पर होगी बहाली : आंगनबाड़ी केंद्रों में बड़े पैमाने पर बहाली होगी. नवस्वीकृत आंगनबाड़ी के 559 केंद्रों पर सेविका की बहाली होगी, जबकि 518 सहायिका की बहाली होगी. वहीं पूर्व से संचालित 2464 आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त पड़े सेविका के 96 एवं सहायिका के 218 पदों पर नियोजन के लिए शीघ्र ही प्रक्रिया जिला प्रशासन के द्वारा शुरू की जायेगी. इसको लेकर प्रक्रिया अंतिम दौर में चल रही है.
क्या कहते हैं डीपीओ
सरकार से गोपालगंज जिले में 559 नये आंगानबाड़ी केंद्र खोले जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है. इसको लेकर सभी सीडीपीओ को आवश्यक निर्देश दिया गया है. मैपिंग पंजी का कार्य पूरा होने के साथ ही केंद्र खोलने और सेविका-सहायिका के नियोजन का कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
परमानंद साह, डीपीओ, आइसीडीएस, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें