Advertisement
हाजीपुर जा रहा शराब से भरा ट्रक जब्त, दो गिरफ्तार
हरियाणा से आ रही थी शराब की खेप कुचायकोट : हरियाणा से लायी जा रही अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप कुचायकोट पुलिस ने बरामद की है. रविवार की सुबह थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने एएसआई संजीव रंजन, शंभु कुमार, योगेंद्र प्रसाद की टीम बनाकर बलथरी चेक पोस्ट पर नाकेबंदी कर दी. पुलिस को देखते ही चालक […]
हरियाणा से आ रही थी शराब की खेप
कुचायकोट : हरियाणा से लायी जा रही अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप कुचायकोट पुलिस ने बरामद की है. रविवार की सुबह थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने एएसआई संजीव रंजन, शंभु कुमार, योगेंद्र प्रसाद की टीम बनाकर बलथरी चेक पोस्ट पर नाकेबंदी कर दी. पुलिस को देखते ही चालक भागने लगा. लेकिन, पुलिस ने उसे भागने का मौका दिया. ड्राइवर व खलासी को हिरासत में ले लिया गया. बरामद ट्रक से 311 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गयी. गिरफ्तार ड्राइवर भड़ो मलिक उत्तरपदेश के सहारनपुर जिले के नागल थाने के सहन चिड़ा गांव का निवासी है, जबकि खलासी हरियाणा के पीपली जिले के कुरुक्षेत्र का निवासी है.
चालक ने बताया कि शराब को हरियाणा से हाजीपुर में डिलिवरी देनी थी. वहीं, पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया. इसके पहले कुचायकोट में शनिवार को पुलिस ने शराब से भरे दो ट्रकों को जब्त किया था. इसमें दो चालकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. एसपी रविरंजन कुमार ने बताया कि पिछले दो दिनों में तीन ट्रक व एक स्काॅर्पियो समेत भारी मात्रा में शराब को पुलिस ने जब्त किया है. कुल पांच लोगों को जेल भी भेजा गया है.
68 बोतल शराब के साथ तीन गिरफ्तार : विजयीपुर. पुलिस ने छापेमारी कर 68 बोतल शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये लोगों में भोरे थाना क्षेत्र भीसवां गांव निवासी गामा बिन, विजयीपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गावं के सनहु बिन एवं पटखौली गांव निवासी मेघराज मंडल शामिल हैं. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार हाहा नदी पर बने पुल के पास चेकिंग कर रहे थे. इसी बीच यूपी की ओर से आ रहे तीन व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगे, जिन्हें खदेड़ कर पुलिस ने पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उनके पास से पुलिस ने 68 बोतल देशी शराब बरामद की.
86 बोतल शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार : फुलवरिया. सहायक दारोगा राममोहन राय ने पुलिस बल के साथ शनिवार संध्या फुलवरिया प्रखंड मुख्यालय से रेलवे स्टेशन जानेवाले मुख्य पथ के तीन मुहानी के पास 20 बोतल शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार धंधेबाज के पास से पुलिस एक बाइक भी बरामद की.
धंधेबाज की निशानदेही पर पुलिस ने फुलवरिया गांव स्थित एचपी गैस एजेंसी स्थित पुल के पास से बोरे में रखे 66 बोतल देशी शराब को भी पुलिस बरामद किया. कुल 86 बोतल देशी शराब पुलिस ने बरामद की. गिरफ्तार धंधेबाज फुलवरिया गांव निवासी प्रेम राम का पुत्र केदार राम बताया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement