10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज में बिना नक्शा के शहर में बन रहे एक दर्जन से अधिक मकान, नगर पर्षद में नहीं हो रहा नक्शा पास

गोपालगंज में बिना नक्शा के शहर में एक दर्जन से अधिक मकान बन रहे हैं. नगर पर्षद में नक्शा पास नहीं हो रहा है. मजबूरी में लोग निर्माण करा रहे हैं. वहीं सरकार के राजस्व की भी क्षति हो रही है.

गोपालगंज. इन दिनों शहर में बिना नक्शा पास कराये मकान का निर्माण जारी है. बिना नक्शा और आदेश के एक दर्जन से अधिक मकानों के निर्माण का कार्य शहर में चल रहा है. ऐसे में एक ओर जहां बिल्डिंग बाइलॉज के मानक की अनदेखी हो रही है, वहीं सरकार के राजस्व की भी क्षति हो रही है. बिना नप के आदेश मकान निर्माण का कार्य अधिकतर लोग मजबूरी में कर रहे हैं. इस प्रकार का निर्माण कराने वाले अधिकांश: वे लोग हैं जो पुराना मकान तोड़कर नया निर्माण कर रहे हैं. मकान निर्माण करा रहे लोगों का कहना है कि दो माह से नगर पर्षद का चक्कर काट रहे हैं. ऑनलाइन नक्शा पास करने का काम बंद है. पुराना घर रहने के लायक नहीं था. कितना दिन इंतजार किया जाये. जब नक्शा पास होने लगेगा, तब करा लिया जायेगा. इन लोगों की भी मजबूरी है. आखिर ये करें तो क्या?

84 लोगों को है नक्शा पास कराने का इंतजार

नगर पर्षद में 26 जून से नक्शा पास करने का काम बंद है. जानकारी के अनुसार शहर के 84 लोगों को नक्शा पास कराने का इंतजार है. इसमें से 31 वे लोग हैं, जो ऑनलाइन कर चुके थे. इनकी बारे आने से पहले ही सॉफ्टवेयर ने काम करना बंद कर दिया. इन लोगों का नक्शा लंबित है. इसके अलावा 54 से अधिक लोग नक्शा पास कराने के लिए ऑनलाइन का इंतजार कर रहे हैं. आंकड़ों पर नजर डालें, तो प्रति माह 15 से 20 नये मकान का नक्शा नप से पास होता था. इससे नप का मासिक औसतन चार लाख की आय होती थी, जो बंद है.

ऑफलाइन व्यवस्था से होगा नक्शा पास : इओ

इओ संदीप कुमार ने कहा है कि बिना नक्शा पास कराये मकान का निर्माण गलत है. पुराने आवेदकों के लिए फिलहाल ऑफलाइन नक्शा पास कराने की व्यवस्था कर दी गयी है. जो लोग पूर्व से ही नक्शा बनवा चुके हैं, उनका ऑफलाइन नक्शा पास होगा. ऐसे लोग कार्यालय में संपर्क करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें