Bihar: राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) के बेटे और पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप (Tej Pratap Yadav) को सपने में भगवान का विराट स्वरूप देखा है. अपने सपने को जीवंत रूप में दिखाने के लिए उन्होंने एक वीडियो भी बनवाया. जिसे उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया है. इस वीडियो में मंत्री तेज प्रताप बिस्तर पर लेटे हुए हैं और उस दौरान महाभारत कालीन धारावाहिक में दिखाया द्वंद्व चल रहा है. तभी सामने कृष्ण का पात्र प्रकट होता और कहता कि देखो पार्थ. इसके बाद श्रीकृष्ण अपना विराट स्वरूप दिखाते हैं . इसके बाद गहरी नींद में सपना देख रहे तेज प्रताप उठ कर बैठ जाते हैं. तेज प्रताप ने ट्वीट में लिखा है कि विश्व रूप दर्शन योग मैं मुकुट से सुशोभित चक्र और गदा से सुसज्जित शस्त्रों के साथ सर्वत्र दीप्तिमान लोक के रूप में आपके रूप को देख रहा हूं. इस चमचमाती अग्नि में आपके तेज को देख पाना कठिन है जो सभी दिशाओं से प्रस्फुटित होने वाले सूर्य के प्रकाश की भांति है.
मुलायम सिंह को देखने के बाद से चला रहे हैं साइकिल
इससे पहले फरवरी के आखिरी महीने में तेज प्रताप यादव साइकिल से सचिवालय जाने के लिए निकल गए. लोगों ने पूछा तो उन्होंने बताया कि साइकिल चलाने से शरीर थी रहता है. इसके साथ ही, उन्होंने बताया कि सुबह 9 बजे उन्हें हल्की नीद आ गयी. तब उनके सपने में मुलायम सिंह यादव आए थे. इसके बारे में उन्होंने ट्वीट करके भी जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि सुबह मैंने स्वप्न मे स्वर्गीय मुलायम सिंह जी को देखा. उन्होंने मुझे गले लगा कर स्नेहिल आशीर्वाद दिया.. मेरी कोशिश रहेगी कि मैं उनके दिखाए रास्ते पर आजीवन चलूं... इसके बाद से वो लगातार साइकिल पर देखे जा रहे हैं.
होली को लेकर भी चर्चा में थे तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव इसी महीने होली के आयोजन को लेकर भी चर्चा में थे. उन्होंने अपने घर पर लट्ठमार होली का आयोजन कराया था. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे. इस अवसर पर उन्होंने भगवान कृष्ण की तरह की अपनी वेशभूषा बनायी थी. वो अपने सरकारी आवास पर गोपियों और ग्वालों से घिरे दिखे थे. साथ ही, उनका मधुर बांसुरी बजाते हुए वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हुआ था.