20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैशाली से बेतिया जा रही स्कॉर्पियों से बरामद हुए 25 बकरे, पुलिस के हत्थे चढ़े चार शातिर चोर

वैशाली पुलिस ने चोरों के एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है, जो स्कॉर्पियों से बकरे की चोरी किया करते थे. पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को 25 बकरों के साथ गिरफ्तार किया है, जो बकरे की चोरी करने के बाद उन्हें बेचने के लिए स्कॉर्पियों में ठूंसकर बेतिया ले जा रहे थे.

हाजीपुर. वैशाली पुलिस ने चोरों के एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है, जो स्कॉर्पियों से बकरे की चोरी किया करते थे. पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को 25 बकरों के साथ गिरफ्तार किया है, जो बकरे की चोरी करने के बाद उन्हें बेचने के लिए स्कॉर्पियों में ठूंसकर बेतिया ले जा रहे थे. भगवानपुर थाने की पुलिस ने वारिशपुर गांव में कार्रवाई की है.

स्कॉर्पियो के कारण नहीं होता था शक

बताया जाता है कि बकरे की चोरी करने वाले इस गिरोह के सदस्य विभिन्न गांवों में स्कॉर्पियो लेकर जाते थे और खेतों में चर रहे बकरे को चुपके से चुराकर स्कॉर्पियो में बंद कर देते थे. इस बात का कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता था कि स्कॉर्पियों से बकरे की चोरी हो सकती है. किसी को पता नहीं चले इसके लिए स्कॉर्पियों के शीशे पर धूल और कीचड़ लगा देते थे कि गाड़ी के अंदर कोई देख न सके कि उसमें क्या रखा है. इसके लिए गिरोह उत्तर प्रदेश नंबर की गाड़ी का इस्तेमाल करता था.

स्कॉर्पियो से बरामद हुए 25 बकरे

स्थानीय लोगों का कहना है कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के वारिशपुर गांव में गिरोह के सदस्य घूम-घूमकर बकरे की चोरी कर रहे थे. इसी दौरान उनकी स्कॉर्पियो खराब हो गई. स्कॉर्पियो के शीशे पर धूल और कीचड़ लगा देख लोगों को शक हुआ और ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब स्कॉर्पियो की जांच की, तो अंदर का नजारा देखकर सभी हैरान रह गये. स्कॉर्पियों से 25 बकरे बरामद हुए. जिसके बाद पुलिस ने स्कॉर्पियो सवार चार चोरों को धर दबोचा और उन्हें थाने ले गई.

दो बेतिया का और दो पटना का रहने वाला है

भगवानपुर के थानाध्यक्ष परमहंस कुमार ने कहा कि फॉर्म के बकरे से ज्यादा देहाती नस्ल के बकरों की डिमांड ज्यादा है. इन बकरों का मटन ज्यादा स्वादिष्ट होता है और देहाती नस्ल के बकरों की बिक्री भी आसानी से हो जाती है. यही कारण था कि यह गिरोह बेतिया के मटन शौकीनों के लिए बकरी चोरी करने वैशाली आता था. बकरा चोरी करने वाले एक गिरोह को पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर पकड़ा है. एक स्कॉर्पियो के साथ 25 बकरा बरामद किया गया है. यह सभी बकरे चोरी के हैं. पकड़े गये आरोपियों में दो बेतिया का और दो पटना का रहने वाला है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें