9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना एयरपोर्ट पर Go First के 400 यात्रियों का टिकट एकसाथ कैंसिल, रिफंड में घाटा और हंगामे की वजह जानिए..

गो फर्स्ट की फ्लाइट रद्द हो जाने की वजह से पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. 400 यात्रियों ने हवाइ यात्रा के टिकट लौटाये. एयरपोर्ट पर हंगामा मचा रहा. यात्रियों को रिफंड में भी काफी परेशानी हुई और घाटा सहना पड़ा.

Go First Refund News: गो फर्स्ट की फ्लाइटों के रद्द हो जाने से बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर लगभग 400 यात्रियों ने अपने टिकट लौटा दिये. इनमें गो फर्स्ट की फ्लाइट से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जाने वाले यात्री शामिल थे. दोपहर 11 से एक बजे के बीच पटना एयरपोर्ट पर इनमें से कई यात्रियों ने हंगामा किया. बाद में सीआइएसएफ और एयरपोर्ट ऑथोरिटी के अधिकारियों ने उन्हें समझा-बुझा कर शांत कराया.

एजेंट के माध्यम से टिकट बुक करानेवालों को ज्यादा परेशानी :

विमानन कंपनी द्वारा यात्रियों को फ्लाइट के रद्द हाेने की सूचना एसएमएस के माध्यम से दी गयी थी. लेकिन जिन यात्रियों ने एजेंट के माध्यम से टिकट बुक कराया था, उनमें से कई के टिकट बुकिंग के समय एजेंट ने यात्री के मोबाइल नंबर की जगह अपना मोबाइल नंबर दे दिया था, जिससे यात्रियों को फ्लाइट के रद्द होने की सूचना नहीं मिल पायी और वे पटना एयरपोर्ट पहुंच गये.

इनमें कई ऐसे यात्री थे, जो प्रदेश के दूरवर्ती जिलों से विमान यात्रा के लिए विशेष रूप से पटना पहुंचे थे, ऐसे लोगों को और भी अधिक परेशानी हुआ, क्योंकि पटना में उनके रुकने का भी अपना ठिकाना नहीं था और अगले दो दिन तक गो एयर की फ्लाइटों के रद्द होने और उसके बाद भी कुछ निश्चित नहीं होने की वजह से वे उसके लिए इंतजार भी नहीं कर सकते थे.

रिफंड लेने में भी यात्रियों को घाटा

रिफंड लेने में भी यात्रियों को घाटा था, क्योंकि महीना या दो महीना पहले उन्होंने जितने में हवाई टिकट बुक कराया था, उतने में अगले एक दो दिनों में उन्हें टिकट उपलब्ध नहीं होना है और इसके लिए उन्हें दो-तीन गुना तक किराया चुकाना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें