मानपुर. बिहार दिवस के अवसर पर एनसीसी से जुड़े छात्र-छात्राओं ने जगजीवन महाविद्यालय के द्वारा महाविद्यालय कैंपस में स्वच्छता अभियान चलाया. यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोडॉ. सत्येंद्र प्रजापति के निर्देशानुसार किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे महाविद्यालय के एनसीसी पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि बिहार दिवस हर साल 22 मार्च को मनाया जाता है, जो बिहार राज्य के गठन का प्रतीक है. एनसीसी 27 बिहार बटालियन के समादेशी पदाधिकारी कर्नल अमर पारकर द्वारा आदेशित इस कार्यक्रम में उपस्थित एनसीसी कैडेट्स ने महाविद्यालय के कैंपस को साफ किया. टीम लीडर रितिक रोशन ने विश्व जल दिवस की महत्ता को बताते हुए कहा कि जल है तभी कल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

