22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बूथ पर वोटर ले जा सकेंगे मोबाइल फोन, टोकन सिस्टम से करना होगा जमा : प्रेक्षक

इस दौरान प्रेक्षक ने कहा कि किसी भी मतदान केंद्र में अंधेरा नहीं रहे

फोटो- गया रोशन- 515 व 516- संबोधित करते डीएम शशांक शुभंकर.

मुख्य संवाददाता, गया जी बिधानसभा चुनाव के अवसर पर मतदान कार्य संपन्न करवाने के उद्देश्य से जिले के सभी प्रेक्षकों की उपस्थिति में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम शशांक शुभंकर ने सभी 10 विधानसभा के सेक्टर पदाधिकारियों, सभी एसएसटी के साथ बैठक किया और चुनाव कार्य संपन्न करवाने के लिए कई आवश्यक सुझाव व जानकारी दिया. इस दौरान प्रेक्षक ने कहा कि किसी भी मतदान केंद्र में अंधेरा नहीं रहे. सभी मतदान केंद्रों पर बिजली व रोशनी की पूरी व्यवस्था हो. हर मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है. इसकी मॉनीटरिंग कराते रहे. सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों का नियमित निरीक्षण कराते रहे. सभी मतदान केंद्रों पर 100 प्रतिशत एएमएफ सुविधा उपलब्ध कराये. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि फॉर्म 17सी हर हाल में सही से भरे. इस बार आयोग द्वारा फॉर17सी भरने पर काफी जोर दिया जा रहा है. इसका अनुपालन हर हाल में कराये. इवीएम का हैंड्स ऑन ट्रेनिंग जरूर कर ले. जो भी डाउट्स है, उसको समाधान कर ले. अपने क्षेत्र में असूचनाओं को प्राप्त करते रहे एवं अपने वरीय अधिकारियों को सूचित करते रहे. अगले दो दिनों में शत प्रतिशत वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप का वितरण करवाना सुनिश्चित करें. इस बार पहली बार आयोग द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर मोबाइल ले जाने की सुविधा उपलब्ध कराया गया है. साथ ही मतदान केंद्र पर टोकन सिस्टम के माध्यम से मोबाइल जमा करवाने की भी व्यवस्था रखी गयी है, इसका अच्छे से अनुपालन कराये. डीएम ने सेक्टर पदाधिकारियों के कार्य और दायित्व है कि नियुक्ति के तुरंत बाद उनके पास सेक्टर का रूट-चार्ट उपलब्ध होना चाहिए, जिसमें मतदान केन्द्र पर जाने का मार्ग सुविधाजनक होना चाहिए. नजरी नक्शा तथा रूट-चार्ट तैयार करना तथा पुष्टि करना कि उस मार्ग से वहां तक पहुंचना संभव है. मतदान केंद्र पर बुनियादी सुविधायें जैसे फर्निचर, पानी, शेड, रैम्प, शौचालय, बिजली, टेलीफोन और भवन की वास्तविक स्थिति सुनिश्चित करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel