13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर जुबां पर एक ही चर्चा, क्या और बढ़ेगा लॉकडाउन

गया : कोविड-19 को लेकर हर जगह चर्चा का बाजार गर्म है. जैसे-जैसे लॉकडाउन का पीरियड समाप्ति की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इस बात को लेकर भी चर्चा आम होने लगी है कि क्या लॉकडाउन का पीरियड और बढ़ेगा या राहत मिलेगी? 14 अप्रैल को वैशाखी(बिसुआ) के साथ खरमास समाप्त हो जायेगा. और, इसी […]

गया : कोविड-19 को लेकर हर जगह चर्चा का बाजार गर्म है. जैसे-जैसे लॉकडाउन का पीरियड समाप्ति की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इस बात को लेकर भी चर्चा आम होने लगी है कि क्या लॉकडाउन का पीरियड और बढ़ेगा या राहत मिलेगी? 14 अप्रैल को वैशाखी(बिसुआ) के साथ खरमास समाप्त हो जायेगा. और, इसी के साथ शुभ लगन शुरू हो जायेगा, जिसमें शादी विवाह जैसे शुभ कार्य किये जाने लगेंगे. लेकिन, कोरोना वायरस के डर से शादी विवाह कैसे हो पायेगा.

भीड़ नहीं लगानी है, सोशल डिस्टैंसिंग बनाये रखना है. ऐसे में न केवल शादी, विवाह बल्कि अन्य कार्यक्रम भी नहीं हो पायेंगे. जिनके घरों में शादी, विवाह होना है, उनका क्राॅकरी, डीजे, रिसेप्शन आदि के लिए मैरिज हॉल बुक किया गया है, जिसके लिए अग्रिम राशि भी दे दी गयी है. अब ऐसे में उन परिवारों में इस बात को लेकर ज्यादा चर्चा है कि अगर लॉकडाउन का पीरियड बढ़ता है, तो फिर ऐसे में क्या होगा?

लॉक डाउन की वजह से घरों में कैद लोग भी ऊब चुके हैं. गर्मी भी बेशुमार पड़ रही है. ऐसे में घरों में 24 घंटे कैद रहना भी मुश्किल होने लगा है. पीरियड बढ़ने के साथ सारी परेशानियां और बढ़ जायेंगी. लेकिन, कोरोना वायरस के चेन को तोड़ने के लिए अभी पीरियड और बढ़ेगा. ऐसी उम्मीद भी जतायी जाने लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें