बेलागंज.
बेलागंज थाना क्षेत्र के टिकुली गांव में शनिवार की देर चोरी की बड़ी वारदात हुई. इस मामले को लेकर टिकुली गांव के रहनेवाले संजीत सिंह की पत्नी पूजा देवी ने बेलागंज थाने में शिकायत की है. उन्होंने बताया कि शनिवार की देर रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे लगभग 30 हजार रुपये नकद, सोने की चेन, पायल, अंगूठी, मंगटीका और कई कीमती कपड़े चोरी कर लिया. घटना के समय परिवार के सभी सदस्य छठ पर्व को लेकर बाहर गये थे. जब घर पहुंचते तो देखा कि सामान बिखरा है. पीड़िता ने पुलिस से चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी और चोरी गये सामान की बरामदगी की मांग की है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की है. उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

