परैया. प्रखंड के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में 29 नवंबर को ‘हर बच्चा अब होगा स्कूल का हिस्सा’ थीम तथा ‘निपुण बनेगा बिहार हमारा’ अभियान के तहत शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी आयोजित की जा रही है. इसी को लेकर बच्चों ने शुक्रवार को स्वनिर्मित आमंत्रण पत्र अभिभावकों के बीच वितरित किये. संगोष्ठी का उद्देश्य अभिभावकों को बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान के प्रति जागरूक करना, वर्ग सापेक्ष दक्षताओं की प्रगति पर चर्चा करना, अभिभावकों की सहभागिता के माध्यम से समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देना और बच्चों की सीखने की क्षमता को मजबूत करना है. संगोष्ठी में शिक्षक अभिभावकों को बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धियों से अवगत करायेंगे. साथ ही उनसे आग्रह करेंगे कि वे बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजें और घर पर पढ़ाई में सहायता करें. शिक्षकों का कहना है कि हर बच्चे की सीखने की अपनी गति होती है, इसलिए बच्चों की आपस में तुलना न करें. शिक्षक यह भी संदेश देंगे कि बच्चों को छोटी-छोटी गलतियों पर डांटने-फटकारने के बजाय प्रोत्साहित करें. बच्चों का टीवी और मोबाइल उपयोग सीमित करें तथा उन्हें किताबों और पत्रिकाओं से जोड़ें. संगोष्ठी में बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता को लेकर भी अभिभावकों से चर्चा की जायेगी. साथ ही अभिभावकों को यह सलाह दी जाएगी कि वे बच्चों को भोजन कराकर ही विद्यालय भेजें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

