टिकारी. अनुमंडल मुख्यालय टिकारी से 11 किलोमीटर उत्तर केसपा गांव में लोक आस्था का महाकेंद्र मां तारा देवी मंदिर में चैत्र नवरात्र पूजा को राजकीय महोत्सव के रूप में मनाने के लिए बिहार सरकार ने 10 लाख रुपये प्रदान किये हैं. राजकीय महोत्सव की घोषणा से ग्रामवासियों में खुशी का माहौल है. ग्रामीण विगत कई वर्षों से मां तारा महोत्सव की मांग सरकार से कर रहे थे. सरस्वती पूजा के अवसर पर ग्रामीणों की ओर से पोस्टकार्ड अभियान और हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की थी. समाजसेवी हिमांशु शेखर ने बताया कि यह जनता की जीत है. आमजनों की मांग के आगे जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियों का इस ओर कदम बहुत ही सराहनीय है. उन्होंने आगे बताया कि यह चिंता का विषय है कि इस राशि को 31 मार्च के पूर्व निकासी करने का निर्देश है. गांव मां तारा देवी मंदिर में परंपरागत रूप से चैत्र अष्टमी की रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता है. इस वर्ष चैत्र अष्टमी के पावन अवसर पर पांच अप्रैल को मां तारा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम में प्रदेश के चर्चित कलाकार कमल वास व अभिषेक तिवारी अपनी भक्तिमय संगीत की प्रस्तुति देंगे. सरकार को राजकीय महोत्सव की घोषणा और पहले करनी चाहिए थी, ताकि तैयारी करने का पर्याप्त समय मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

