श्री बंशीधर नगर. विजयादशमी का पर्व गुरुवार को पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया. चचेरिया स्थित नवयुवक क्लब के तत्वावधान में गोसाईबाग मैदान में रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक अनंत प्रताप देव विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी, झामुमो युवा नेता दीपक प्रताप देव, ताहिर अंसारी, नगर पंचायत की पूर्व उपाध्यक्ष लता देवी एवं युवा नेता मानवेंद्र प्रताप समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे. विधायक अनंत प्रताप देव ने पारंपरिक रीति से धनुष पर अग्निबाण चढ़ाकर 55 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया. विधायक ने कहा कि पवित्रता की पहचान संकल्प से होती है. हमें संकल्प लेना चाहिए कि बुराई से लड़ेंगे और अपने भीतर के राम को जीवित रखेंगे. पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी ने कहा कि अधर्म चाहे कितना भी शक्तिशाली हो, उसका अंत निश्चित है. कार्यक्रम का संचालन पूर्व मुखिया अजय प्रसाद ने किया. मौके पर अमरनाथ पांडेय, रवि प्रकाश, डॉ. संतोष कुमार, नंदलाल प्रसाद, मिक्की जायसवाल, सोहन उरांव, राजा सिंह, सूर्यदेव मेहता, कमलेश मेहता, सौरभ कुमार, रणधीश कुमार, आशीष विश्वकर्मा, मनोज भाई जी, अजय प्रसाद मुखिया, अनूप विश्वकर्मा, अजय गुप्ता, लाला पासवान, शुभम कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

