रैली में शामिल लोगों ने लगाये मतदान हमारा कर्तव्य व अधिकार है के नारे जिला सूचना जन संपर्क पदाधिकारी ने दिलायी शपथ फोटो-गया कंचन 2,3,4,5-हरी झंडी दिखा किया गया गया रैली को रवाना, रैली में शामिल लोग, शपथ दिलाते डीपीआरओ, आभार पत्र सौंपते जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी वरीय मुख्य संवाददाता, गया जी शहर के लोग पहले मतदान फिर घर का सारा काम नारे के साथ रविवार की सुबह सात बजे से प्रभात खबर की ओर से ‘वोट करें, बिहार गढ़ें.’ के तहत आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल हुए. शहर के गांधी मैदान में सुबह सात बजे स्विप के अधिकारी विशाल कुमार, बीएससी एकेडमी के रंजीत कुमार, प्रभात खबर के प्रधान संवाददाता कंचन कुमार सिन्हा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर गया जी शहर के विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व जातीय संगठन के साथ-साथ गण्यमान्य लोग शामिल हुए. गांधी मैदान से निकाली गयी रैली समाहरणालय के मुख्य द्वार के समक्ष आकर समाप्त हुई. इस दौरान मतदान हमारा कर्तव्य व अधिकार है के नारे लगाते हुए रैली में शामिल लोग आगे बढ़ रहे थे. साथ ही अन्य लोगों से अपील कर रहे थे कि मतदान के दिन अपने घरों से निकल कर बूथ तक जरूर जायें, और अपना कीमती मत जरूर डालें. आपके एक-एक मत से बिहार में पांच साल के लिए स्वस्थ व स्वच्छ सरकार चुनकर आये, इसके लिए अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें. इसी के साथ समाहरणालय के समक्ष जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक चंद्र देव ने उपस्थित लोगों को वोट के प्रति शपथ दिलायी. रैली के समापन मौके पर जिला संपर्क पदाधिकारी दीपक चंद्र देव ने इस अभियान में शामिल संगठनों को प्रभात खबर की ओर से दिये आभार पत्र देकर उनका आभार जताया. आभार पत्र जिला जन संपर्क विभाग, स्विप कोषांग, भारत विकास परिषद, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ, गया जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन, गया जी, गुलनार समूह, राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, गयाजी, युवा राजपुताना संगठन गया जी, पटेल निर्माण सेना, ऑल इंडिया दांगी क्षत्रिय संघ, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ, बिहार राज्य भारत स्काउट एंड गाइड्स, श्री महावीर सोशल डेवलपमेंट फाउंडेशन, गया जी को दिये गये. सभी ने प्रभात खबर के इस जागरूकता अभियान की सराहना की. साथ ही वोट के प्रति हर किसी को जागरूक करने का संकल्प लिया, ताकि वोट प्रतिशत बढ़ सके. लोगों की जितना अच्छी भागीदारी होगी, उतना ही स्वस्थ व स्वच्छ सरकार बनेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

