गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के मध्य विद्यालय तरोवा के प्रांगण में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के द्वारा शुक्रवार को कस्तूरबा जयंती मनायी गयी. इसका उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रंजीत कुमार, मध्य विद्यालय तरोवा के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार वर्मा, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के वार्डन अर्पणा कुमारी, एमएस शेरपुर के प्रधानाध्यापक श्याम किशोर प्रसाद, एमएस रघुनाथखाप के एचएम संजीव कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रंजीत कुमार ने कस्तूरबा गांधी की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि उनके आदर्शों पर चलने की जरूरत है. इस बीच अष्टम के छात्राओं को विदाई दी गयी. स्कूली बच्चियों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत की. मंच का संचालन पंकज शंखधार ने किया. मौके पर पूर्व मुखिया विष्णुदेव सिंह, डीडीओ मिथलेश राम, एचएम श्याम किशोर प्रसाद, एचएम संजीव कुमार,मध्य विद्यालय कोइरी विगहा के प्रभारी नीरज कुमार, वरीय शिक्षक अनिल कुमार, स्नेहलता कुमारी, कस्तूरबा गांधी की वार्डेन अर्पणा कुमारी समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है