बाराचट्टी. पुलिस की टीम ने बाराचट्टी थाना क्षेत्र के पट्टी गांव के समीप से एक युवक का शव बरामद किया है. उस युवक की पहचान पट्टी गांव के विष्णुदेव चौधरी के पुत्र रंजीत कुमार चौहान के रूप में की गयी. युवक अपने घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों के माध्यम से बाराचट्टी पुलिस को सूचना मिली थी कि पट्टी गांव के बधार में एक युवक का शव फेंका है. इसके बाद शव को बरामद कर मामले की जांच शुरू की गयी. शव के पास से पुलिस को मोबाइल, गमछा और चप्पल बरामद हुआ है. लोगों का मानना है कि रंजीत की गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी गयी है. मृतक के पिता विष्णु देव ने बताया कि रात में दोनों पिता-पुत्र खाना खाकर एक ही कमरे में सोये थे. अचानक सुबह उठे, तो देखा कि रंजीत घर में नहीं था. उसकी खोजबीन की गयी. इस क्रम में जानकारी मिली कि उसका शव खेत में पड़ा है. परिजनों का मानना है कि रंजीत को फोन कर किसी ने बुलाया है और उसकी हत्या कर दी. इधर मंगलवार की सुबह रंजीत का शव मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों के चित्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया था. एसएसपी ने बनायी विशेष टीम जिला मुख्यालय से डॉग स्क्वाड एवं एसएफएल की टीम को भी बुलाया गया. टीम की ओर से जांच शुरू की गयी. सीनियर एसपी ने स्थानीय पुलिस को निर्देश दिया है कि संबंधित मामले की गुत्थी को जल्द सुलझाते हुए दोषियों को जल्द पकड़ें. मामले की जांच के लिए रंजीत के मोबाइल का ट्रेस भी लिया जायेगा. इधर, थाना प्रभारी उमेश प्रसाद ने बताया कि आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपितों को जल्द ही दबोच लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

