32.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

जल्द ही लिया जायेगा दो और तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर मेगा ब्लॉक

गया रेलवे स्टेशन स्थित चार और पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर कन्स्ट्रक्शन का काम खत्म होने के बाद दो और तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर मेगा ब्लॉक लेकर कामकाज शुरू करने पर विचार-विर्मश किया गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

गया. गया रेलवे स्टेशन स्थित चार और पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर कन्स्ट्रक्शन का काम खत्म होने के बाद दो और तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर मेगा ब्लॉक लेकर कामकाज शुरू करने पर विचार-विर्मश किया गया है. सीनियर अधिकारियों की टीम लगातार मॉनीटरिंग कर रही है. इसकी जानकारी स्थानीय अधिकारियों से ली जा रही है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अप्रैल के दूसरे सप्ताह से कामकाज शुरू होने की संभावना है. वहीं मेगा ब्लॉक शुरू होने के बाद गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरनेवाली कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द किया जायेगा. कुछ ट्रेनों का परिचालन दूसरे मार्ग से होगा. इसकी तैयारियां शुरू कर दी गयी है. हालांकि, अभी तक रेलवे के वरीय अधिकारियों की ओर से चिट्ठी जारी नहीं की गयी है. लेकिन, अंदर-अंदर इसकी तैयारियां चल रही है.काम को पूरा कराने के लिए करीब 55 दिनों का मेगा ब्लॉक लेने की मांग की गयी है. सात अप्रैल से मेगा ब्लॉक शुरू होने की संभावना जतायी गयी थी. इस दौरान दो और तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा. इसीलिए पहले से ही महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन को गया रेलवे स्टेशन स्थित तीन नंबर प्लेटफॉर्म के बजाय छह नंबर प्लेटफॉर्म से खुल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel