मानपुर. मानपुर के गंधार विद्युत सब स्टेशन में शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे काम करने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 50 वर्षीय बिजली मिस्त्री (मानव बल सेवा) गंभीर रूप से झुलस गया. हालांकि घटना के बाद कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गयी. आनन-फानन में जख्मी विद्युत मिस्त्री मोहम्मद अकरम को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिकित्सक के अनुसार जख्मी की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. गहन चिकित्सा में रखा गया है. जानकारी के अनुसार, जख्मी विद्युत मिस्त्री मोहम्मद अकरम मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत नौरंगा गांव का रहनेवाला है. वह लंबे समय से विद्युत विभाग में मानव बल सेवक रूप में कार्यरत है. इधर, विद्युत विभाग मानपुर के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि मानपुर इलाके में सुबह एक हादसा हुआ है. इसमें एक कर्मचारी मोहम्मद अकरम गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसका उपचार साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी के तरफ से कराया जा रहा है. खर्च भी दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है