20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शेरघाटी में रन फॉर पीस के तहत मैराथन का आयोजन

पुलिस सप्ताह के अंतर्गत रन फॉर पीस के तहत गुरुवार को मिनी मैराथन का आयोजन किया गया. मिनी मैराथन का शुभारंभ रिंग रोड पर हुआ और समापन राम मंदिर के निकट हुआ.

शेरघाटी. पुलिस सप्ताह के अंतर्गत रन फॉर पीस के तहत गुरुवार को मिनी मैराथन का आयोजन किया गया. मिनी मैराथन का शुभारंभ रिंग रोड पर हुआ और समापन राम मंदिर के निकट हुआ. एएसपी शैलेंद्र सिंह, पुलिस अधिकारी, जवानों व आम लोगों ने उत्साह के साथ रन फॉर पीस में हिस्सा लिया और सामाजिक सद्भाव, एकता और अमन का पैगाम दिया. एएसपी अभियान शैलेंद्र सिंह व थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर मिनी मैराथन को रवाना किया. इस दौरान अधिकारियों व जवानों ने आम लोगाें के साथ दौड़ लगाकर उनका हौसला अफजाई किया. करीब चार किलोमीटर दूरी को महज 15-20 मिनट में तय कर शानदार प्रदर्शन किया. रन फॉर पीस में शामिल प्रतिभागी रोशन कुमार प्रथम, रोशन कुमार दूसरा, अशोक अनासया तीसरा, पृथ्वी कुमार चौथा, निरंजन कुमार पांचवां, सनी कुमार छठे एवं हर्ष पवईयार सातवें स्थान पर रहे. इसी प्रकार लड़कियों में जूली कुमारी प्रथम, प्रमिला द्वितीय, शिल्पी तृतीय, तनु चौथे एवं बबली कुमारी ने पांचवां स्थान प्राप्त किया. एएसपी अभियान शैलेंद्र सिंह ने रन फॉर पीस में शामिल प्रतिभागियों को शाबाशी देते हुए कहा कि एक सप्ताह तक चलने वाले पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत क्रिकेट एवं मैराथन का आयोजन कर पुलिस-पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित होगा. इस प्रकार के कई आयोजन सप्ताह भर के भीतर आयोजित किये जायेंगे. जिसमें विद्यार्थी आमजन प्रतिनिधि सभी हिस्सा लेंगे. इस मौके पर थानाध्यक्ष अजीत कुमार, भूलन सिंह यादव, आभांस कुमार, सोनू मिश्रा, आरडी बर्मन, जयराम सिंह आदि लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel