गया. सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की विक्टर-एक्सरे गली में किराये के मकान में रहनेवाले रिटायर्ड रेलकर्मी रामयतन प्रसाद के पेंशन खाते से तीन लाख रुपये की अवैध निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर पीड़ित रिटायर्ड रेलकर्मी ने सिविल लाइंस थाने में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित रिटायर्ड रेलकर्मी ने दारोगा को बताया है कि उनके खाते में 21 मार्च तक चार लाख 67 हजार 139 रुपये था. इसके बाद अप्रैल महीने में पेंशन का 36300 रुपये जमा हुआ. इस दौरान उन्होंने किसी प्रकार की पेंशन खाते से रुपये की निकासी नहीं की. लेकिन, जब खाते को बैंक में अप-टू-डेट कराया तो पाया कि उनके पेंशन खाते से 25 मार्च को एक लाख रुपये, 26 मार्च को एक लाख रुपये, 27 मार्च को एक लाख रुपये की अवैध निकासी करते हुए एचडीएफसी के बैंक खाता में ट्रांसफर किया गया है और वह खाता किसी विश्वास मांझी के नाम पर संचालित हो रहा है. इधर, पीड़ित रिटायर्ड रेलकर्मी के बयान पर सिविल लाइंस थाने के दारोगा ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
BREAKING NEWS
साइबर क्राइम : रिटायर्ड रेलकर्मी के खाते से तीन लाख रुपये की अवैध निकासी
विल लाइंस थाना क्षेत्र की विक्टर-एक्सरे गली में किराये के मकान में रहनेवाले रिटायर्ड रेलकर्मी रामयतन प्रसाद के पेंशन खाते से तीन लाख रुपये की अवैध निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement