12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेरघाटी शहर के नयी बाजार में अवैध नर्सिंग होम सील

शहर के नयी बाजार इलाके में मंगलवार को संचालित अवैध नर्सिंग होम ओम डायग्नोस्टिक सेंटर में छापेमारी कर दर्जनों चिकित्सीय उपकरण जब्त करते हुए जांच केंद्र सील कर दिया गया.

शेरघाटी. शहर के नयी बाजार इलाके में मंगलवार को संचालित अवैध नर्सिंग होम ओम डायग्नोस्टिक सेंटर में छापेमारी कर दर्जनों चिकित्सीय उपकरण जब्त करते हुए जांच केंद्र सील कर दिया गया. एसडीओ सारा अशरफ, एएसपी डॉक्टर के रामदास व अस्पताल उपाधीक्षक डॉ उदय कुमार के मौजूदगी में छापेमारी की गयी. उपाधीक्षक उदय कुमार ने बताया कि उक्त निजी अस्पताल और पैथोलैब अवैध तरीके से चलाये जा रहे थे. फर्जी डॉक्टर के नाम से चलाया जा रहा था. छापेमारी में शामिल एसआइ बलिस्टर राम एवं इमरान ने बताया कि क्लिनिक से कई डॉक्टर के फर्जी विजिटिंग कार्ड प्राप्त हुए हैं. इस दौरान कागजात व अन्य दस्तावेजों की जांच की गयी, जो अवैध बताया गया है. इसके बाद जब्ती सूची बनाते हुए डायग्नोस्टिक सेंटर एवं पैथोलॉजी को सील कर दिया गया है. अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि कई चिकित्सकों का नाम लिख कर अस्पताल को अवैध तरीके से संचालित किया जा रहा है. प्रथम दृष्टया मिले साक्ष्य के आधार पर संचालक के खिलाफ प्राथमिकी की कार्रवाई का आदेश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें