28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गया सहित बिहार के अन्य रेलवे स्टेशनों पर मिली सुविधा, अब टिकट के लिए लाइन लगाने की झंझट दूर

रेलयात्रियों की समस्याओं को दूर करने के लिए रेलवे ने हर रेलवे स्टेशनों पर यह मशीन लगायी है. यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशनों पर एटीवीएम के माध्यम से रेल टिकट खरीदने की सरल विधि से अवगत कराने के लिए नये निर्देश बोर्ड भी लगाये गये है.

अब रेलयात्रियों को प्लेटफॉर्म टिकट व अनारक्षित रेल टिकट खरीदने के लिए लाइन लगाने की जरूरत नहीं है. आसानी से टिकट उपलब्ध कराने के लिए डीडीयू मंडल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) उपलब्ध हो गयी है. ऐसे में रेल यात्री अब बिना लाइन में लगे हुए अपना टिकट मशीन के माध्यम से खरीद सकते है.

निर्देश बोर्ड भी लगाये गये

पहले अनारक्षित टिकट खरीदने के चक्कर में यात्रियों को ट्रेन छूट जाती थी. रेलयात्रियों की समस्याओं को दूर करने के लिए रेलवे ने हर रेलवे स्टेशनों पर यह मशीन लगायी है. यात्रियों में एटीवीएम के माध्यम से टिकट खरीदने को बढ़ावा दिया जा रहा है. यात्रियों की सुविधा के लिए मंडल के स्टेशनों पर एटीवीएम के माध्यम से रेल टिकट खरीदने की सरल विधि से अवगत कराने के लिए नये निर्देश बोर्ड भी लगाये गये है.

फजीहत में नहीं फंस सकेंगे रेल यात्री

कई बार रेल यात्री अपने परिजनों को छोड़ने रेलवे स्टेशन आते है. प्लेटफॉर्म टिकट लेने जाते है. लेकिन, भीड़ को देखकर टिकट नहीं खरीदते है और बिना टिकट के प्लेटफॉर्म तक पहुंच जाते है. टिकट चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर फजीहज में फंस जाते है. लेकिन, अब रेल यात्रियों की फजीहत को दूर कर दिया गया है.

Also Read: फतुहा व धनरूआ के 12 गांवों से गुजरेगा आमस-दरभंगा एक्स्प्रेस वे, जमीन अधिग्रहण नहीं होने से अटका निर्माण

बिना लाइन में लगे कटा सकेंगे टिकट

आधुनिक तकनीक को बढ़ावा देते हुए गया रेलवे स्टेशन सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर लगाये गये एटीवीएम के माध्यम से रेल यात्री टिकट काउंटर पर बिना लाइन में लगे अनारक्षित टिकट खरीद कर यात्रा कर सकते हैं. बुकिंग कार्यालय से जारी किये गये स्मार्ट कार्ड से या एटीवीएम पर प्रदर्शित क्यूआर कोड को स्कैन करके यूपीआइ के माध्यम से किराये का भुगतान कर सकते है. इसके अलावे टिकट आरक्षण कार्यालयों पर भी आरक्षण फॉर्म भरने के लिए निर्देश बोर्ड लगाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें