ग्रामीणों ने जाम की सड़क, युवक को बाइक समेत पुलिस को सौंपा
प्रतिनिधि, खिजरसराय.
खिजरसराय थाना क्षेत्र के शांति नगर के समीप बुलेट के धक्के से एक बच्ची की मौत हो गयी. उक्त बच्ची की मौत होने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने हो हल्ला शुरू किया और सड़क मार्ग जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. उक्त बच्ची की पहचान पप्पू पासवान उर्फ छोटू के नौ साल की पुत्री गुड़िया कुमारी के रूप में की गयी है. प्रशासन के समझाने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. ग्रामीणों ने धक्का मारने वाले युवक को बुलेट सहित पुलिस को सौंप दिया है. युवक की पहचान मानपुर प्रखंड क्षेत्र के डेल्हा गांव के सिक्की कुमार के रूप में हुई है. पूर्व की घटनाओं से सबक लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी सुमन, अंचल अधिकारी चंदन कुमार, स्थानीय थाना प्रभारी रंजन कुमार सहित अन्य लोग घटनास्थल पर जमे रहे. पोस्टमार्टम के बाद शब आने पर ग्रामीणों ने पुनः यातायात को बाधित कर दिया. इस मामले की सूचना मिलने पर नीमचक बथानी एसडीओ केशव आनंद ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया. इसके बाद पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये का चेक देकर जाम को समाप्त कराया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है