Bihar Flood News: झारखंड में लगातार हुई तेज बारिश के कारण फल्गू नदी उफनाई हुई है. बिहार के गयाजी और जहानाबाद में फल्गू नदी ने तबाही मचाई है. जहानाबाद के घोसी और काको ब्लॉक के कई गांव जलमग्न हो गए हैं. बोधगया प्रखंड के बतसपुर डैम पास के घरों में करीब 80 लोग पानी में घिर गए थे. एसडीआरएफ ने सभी लोगों का रेस्क्यू किया और सुरक्षित जगह पहुंचाया.
दर्जनों पशु पानी में फंसे
फल्गू नदी उफनाई तो पशुपालकों की भी परेशानी बढ़ गयी. नदी में पानी अचानक बढ़ गया जिससे पानी के तेज धार में नदी के बीच ही दर्जनों पशु फंस गए. इसका वीडियो भी सामने आया है.
#बिहार #गयाजी : झारखंड में तेज बारिश के कारण #फल्गु_नदी में अचानक पानी भर गया। पानी के तेज धार में नदी के बीच दर्जनों पशु फंसे। सभी पशु मालिक परेशान हैं।
— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) August 22, 2025
वीडियो: धर्मवीर भारती pic.twitter.com/vOQhovxLMA
पानी में फंसे करीब 80 लोगों को NDRF ने बाहर निकाला
वहीं गयाजी के कई गांवों में पानी फैल गया है. लोगों के घर पानी से घिर गए. शुक्रवार की रात को एनडीआरएफ की टीम सक्रिय हुई. बोधगया प्रखंड के बतसपुर डैम पास के घरों में जो लोग पानी में फंसे हुए थे उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया.
झारखंड में हुई बारिश के कारण फल्गु नदी में जलस्तर बढ़ने की वजह से बोधगया प्रखंड के बतसपुर डैम पास के घरों में घिरे 75-80 लोगों को राज्य आपदा मोचन बल (SDRF), गयाजी द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया.
— Disaster Management Dept., Govt of Bihar (@BiharDMD) August 23, 2025
किसी भी आपातकालीन सहायता के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य… pic.twitter.com/vNSMeWsTLF
जहानाबाद में बाढ़ का खतरा बढ़ा, चलने लगी नाव
जहानाबाद में भी फल्गू नदी की तबाही दिख रही है. घोसी प्रखंड के भारथु गांव में पानी घुस गया है. सड़कों पर भी पानी की तेज धार बह रही है. लोग नाव से आना-जाना कर रहे हैं. लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.

