32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : 160 लीटर विदेशी शराब के साथ दो माफिया गिरफ्तार

Gaya News : वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डोभी पुलिस ने शराब माफिया शंकर साव की दुकान व घर पर एक साथ छापेमारी कर होली में खपाने के उद्देश्य से रखी भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की गयी.

डोभी. वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डोभी पुलिस ने शराब माफिया शंकर साव की दुकान व घर पर एक साथ छापेमारी कर होली में खपाने के उद्देश्य से रखी भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की गयी. वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिल रही थी कि डोभी थाना क्षेत्र में शराब माफिया शंकर साव बड़े पैमाने पर विदेशी शराब की होम डिलेवरी करता है. होली में विदेशी शराब को खपाने तथा होम डिलिवरी करने के लिए भारी मात्रा में शराब रखी है. इस गुप्त सूचना पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने डोभी थाने को सघन छापेमारी करने का आदेश दिया. आदेश के आलोक में डोभी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में शराब माफिया शंकर साव की दुकान थाना क्षेत्र के मटनमोड़ पर स्थित डायमंड जेनरल स्टोर पर छापेमारी की. वहां से विभिन्न ब्रांड के 25 लीटर शराब व बियर जब्त की. इस मौके से शराब माफिया शंकर साव व उसके भाई 38 वर्षीय भोला साव को गिरफ्तार कर उसके घर पर छापेमारी की. घर में शराब रखने के लिए गोदाम बना हुआ था. वहां से विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब 135 लीटर जब्त की. गौरतलब है कि शराब माफिया शंकर साव डोभी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर प्रतिदिन बड़े पैमाने पर विदेशी शराब सहित ठंडा बियर का होम डिलिवरी करता है. डोभी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब माफिया पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें